नई दिल्ली: दुनियाभर में मार्वल (Marvel Cinematic Universe) की मूवीज को काफी पसंद किया जाता है, इन देशों की सूची में से भारत भी एक है। मार्वल की मच अवेटेड फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ (Thor Love and Thunder) जल्द ही भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का इंतजार काफी लंबे समय से था, जो अब 7 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हॉलीवुड स्टारर ये फिल्म अमेरिका और दूसरे देशों में 8 जुलाई को रिलीज होगी, जबकि भारत में इसे एक दिन पहले ही रिलीज किया जा रहा है। भारत में इस फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मैकर्स के फैसले पर ही इसे एक दिन पहले रिलीज किया जा रहा है।
इस फिल्म (Thor Love and Thunder) के चाहने वालों के लिए अच्छी ख़बर ये है कि दर्शक इस फिल्म को किसी भी समय सिनेमाघरों मे जाकर देख सकते हैं। देश (India) के चुनिंदा सिनेमाघरों में फिल्म के लगातार 96 घंटे के शो रखे गए हैं, जिसे दर्शक अपनी सुविधानुसार देख सकते हैं। ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श (Taran adarsh) के ट्वीट के जरिए बताया गया है कि फिल्म Thor Love and Thunder 7 जुलाई को भारत में रिलीज होगी, जिसे दर्शक चुनिंदा सिनेमाघरों दिन और रात किसी भी समय देख सकेंगे। फिल्म के 96 घंटे के लगातार शो रखे गए हैं।
तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया ‘थॉर: लव एंड थंडर’ सिलेक्टिव सिनेमाघरों में 4 दिन तक दिन और रात चलेगी, यानी 96 घंटे लगातार। फिल्म का पहला शो 7 जुलाई को 12:15 बजे से शुरु होगा और 10 जुलाई को 11:59 बजे खत्म होगा।
फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरु हो चुकी है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) नताली पोर्टमैन (Natalie Portman) क्रिस प्रेट (Chris Pratt) जैमी अलेक्जेंडर (Jaimie Alexander) और ल्यूक हेम्सवर्थ (Luke Hemsworth) मुख्य किरदार में नज़र आएंगे।