Top Highest Paid YouTubers in India: आज के दौर में सोशल मीडिया, खासतौर पर यूट्यूब, सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि ये कमाई का बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। भारत में लाखों लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर न सिर्फ पॉपुलर हो रहे हैं बल्कि करोड़ों रुपये भी कमा रहे हैं। चलिए जानते हैं उन 5 भारतीय यूट्यूबर्स के बारे में, जो अपने टैलेंट और मेहनत से आज करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।
गौरव चौधरी – टेक्निकल गुरुजी
गौरव चौधरी को लोग ‘टेक्निकल गुरुजी’ के नाम से जानते हैं। वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी बहुत आसान भाषा में अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करते हैं। गौरव दुबई में रहते हैं और उनके दो चैनल हैं। Technical Guruji और Gaurav Chaudhary। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग ₹356 करोड़ है। इतना ही नहीं, वो दुबई पुलिस के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में भी काम करते हैं।
भुवन बाम – BB की वाइन्स
भुवन बाम ने 2015 में ‘BB Ki Vines’ नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया था। उनकी कॉमेडी वीडियो और किरदारों ने उन्हें घर-घर मशहूर बना दिया। आज उनके चैनल पर 26.6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी कुल कमाई ₹122 करोड़ के करीब बताई जाती है। अब वो म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज में भी नजर आते हैं।
अमित भड़ाना – देसी कॉमेडी का बादशाह
अमित भड़ाना देसी अंदाज में मजेदार वीडियो बनाकर फेमस हुए हैं। उन्होंने 2017 से यूट्यूब को पूरी तरह अपनाया और जल्दी ही उनके वीडियो वायरल होने लगे। आज उनके चैनल पर 24.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी कुल संपत्ति ₹80 करोड़ बताई जाती है।
अजय नागर – कैरी मिनाटी
अजय नागर को लोग कैरी मिनाटी के नाम से जानते हैं। उनके रोस्ट और गेमिंग वीडियो बेहद लोकप्रिय हैं। उनके दो चैनल हैं – CarryMinati और CarryIsLive। पहले पर 45 मिलियन से ज्यादा और दूसरे पर 12.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कैरी की नेट वर्थ ₹50 करोड़ से ज्यादा है।
निशा मधुलिका – किचन की क्वीन
खाना बनाने की शौकीनों के लिए निशा मधुलिका का चैनल किसी तोहफे से कम नहीं। 65 साल की उम्र में भी वो एक्टिव हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर सिंपल रेसिपी बताती हैं। उनके चैनल पर 14.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी कुल संपत्ति ₹43 करोड़ मानी जाती है। उन्होंने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।