Top Richest Actors of Bhojpuri Cinema भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री आज जितनी बड़ी और चमकदार है, उसमें कुछ कलाकारों की मेहनत और संघर्ष की कहानी बहुत खास है। इन सितारों ने न सिर्फ एक्टिंग में नाम कमाया, बल्कि अपनी गायकी और स्टेज परफॉर्मेंस से भी लाखों दिलों को जीता है। जब भी भोजपुरी सुपरस्टार्स की बात होती है, तो कुछ नाम हमेशा सबसे पहले आते हैं ।जैसे पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, निरहुआ, रवि किशन और मनोज तिवारी।
आज ये एक्टर्स एक फिल्म, एक गाना या किसी शो के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं और इन्होंने अपनी शानदार प्रॉपर्टी भी बना ली है। आइए जानते हैं इन टॉप अमीर भोजपुरी एक्टर्स के बारे में।
मनोज तिवारी
भोजपुरी के जाने-माने कलाकार मनोज तिवारी ने 2003 में ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत की थी। उससे पहले वो गायक के रूप में काफी मशहूर थे। उनके कई म्यूजिक एल्बम्स भी आए जो खूब पसंद किए गए।
2024 लोकसभा चुनाव में दिए हलफनामे के मुताबिक, मनोज तिवारी ने अपनी कुल संपत्ति 28.05 करोड़ रुपये बताई थी।
रवि किशन
रवि किशन ने बॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी तीनों इंडस्ट्री में काम किया है। उनकी गिनती देश के बहुभाषी कलाकारों में होती है। 2024 के चुनाव में दिए गए हलफनामे में उन्होंने बताया कि उनके पास 15 करोड़ की चल संपत्ति और 20.70 करोड़ की अचल संपत्ति है। यानी कुल मिलाकर करीब 36 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’
निरहुआ ने अपने करियर की शुरुआत एक गायक के रूप में की थी और 2006 में ‘हमका ऐसा वैसा ना समझा’ फिल्म से एक्टिंग में आए। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं और आज उन्हें ‘जुबली स्टार’ के नाम से जाना जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निरहुआ के पास करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
पवन सिंह
पवन सिंह का सुपरहिट गाना ‘लॉलीपॉप लागे लू’ आज भी लोगों की ज़ुबान पर है। 2008 में फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ से उन्होंने एक्टिंग शुरू की और देखते ही देखते पावर स्टार बन गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह के पास लगभग 41 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो उन्हें सबसे अमीर भोजपुरी सितारों में शुमार करती है।
खेसारी लाल यादव
कभी दूध बेचकर पेट पालने वाले खेसारी लाल यादव आज ‘ट्रेंडिंग स्टार’ कहलाते हैं। उनके गाने और फिल्में यूट्यूब पर टॉप पर ट्रेंड करते हैं।
कम समय में जबरदस्त सफलता हासिल करने वाले खेसारी के पास भी आज 20 से 25 करोड़ रुपये की संपत्ति है।