Kangana Ranaut की ‘Emergency’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, इतिहास के पन्नों से जुड़ी कहानी ने मचाई धूम, जानें क्या कह रहे दर्शक

Kangana Ranaut : कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सोमवार को उन्होंने फिल्म का नया ट्रेलर जारी किया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री....

Kangana Ranaut : कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सोमवार को उन्होंने फिल्म का नया ट्रेलर जारी किया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को देश की “सबसे विवादास्पद नेता” के रूप में दिखाया गया है। बता दें, कि ट्रेलर में 1975 के आपातकाल (Emergency) के उथल-पुथल भरे समय को बारीकी से दिखाया गया है। इंदिरा गांधी के बयान “इंदिरा ही भारत है” के साथ-साथ जयप्रकाश नारायण (अनुपम खेर) के उग्र विरोध और युवा अटल बिहारी वाजपेयी (श्रेयस तलपड़े) की प्रभावशाली कला को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (मिलिंद सोमन), पुपुल जयकर (महिमा चौधरी), और जगजीवन राम (दिवंगत सतीश कौशिक) भी इस कहानी में अहम भूमिका निभाते हैं।

इंतजार हुआ खत्म! Kangana Ranaut की फिल्म Emergency का धमाकेदार ट्रेलर जारी, फैंस कर रहे तारीफ

फिल्म के बारे में कंगना रनौत ने क्या कहा

फिल्म के बारे में बात करते हुए, कंगना रनौत ने कहा, “चुनौतियों से भरे एक लंबे सफर के बाद, मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म इमरजेंसीकीआखिरकार 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म सिर्फ एक विवादास्पद नेता की कहानी नहीं है, बल्कि उन मुद्दों पर आधारित है जो आज भी प्रासंगिक हैं। गणतंत्र दिवस से पहले रिलीज होने वाली यह फिल्म हमारे संविधान  ताकत को सलाम करती है और इसे अपने प्रियजनों के साथ देखना एक खास अनुभव होगा।

 

फिल्म के निर्माता उमेश केआर बंसल ने कहा, “आपातकाल के 50 साल पूरे होने के मौके पर यह फिल्म इतिहास की महज एक कहानी नहीं है। यह लोकतंत्र की ताकत और इसे बचाने वालों के संघर्ष को श्रद्धांजलि है। इमरजेंसी एक ऐसा सिनेमाई अनुभव है जो दर्शकों को आजादी की कीमत को समझने और सवाल उठाने पर मजबूर करेगा।

कब होगी फिल्म रिलीज

इमरजेंसी को कंगना रनौत ने लिखा, निर्देशित और मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं। बता दें, कि यह ऐतिहासिक फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा फैंस भी ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Exit mobile version