Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Tushar Kalia बने खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के नए विनर

Tushar Kalia बने खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के नए विनर

नई दिल्ली: कलर्स टीवी (Colors TV) पर प्रसारित होने वाले शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) को आखिरकार अपना नया विनर मिल ही गया।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/Ci8JxZrthME/?utm_source=ig_web_copy_link

इस शो में कई खतरों का सामना करते हुए तुषार कालिया (Tushar Kalia) ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया है। जी हां तुषार कालिया इस शो के नए विनर बन गए हैं।

Image Source @ thetusharkalia Instagram

फाइनल मुकाबले में मोहित मलिक (Mohit Malik) जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और फैसल शेख (Faisal Sheikh) जैसे मजबूत खिलाडियों को पछाड़ते हुए तुषार ने ये शो जीत लिया है।

Image Source @ thetusharkalia Instagram

आपको बता दें तुषार कालिया एक डांस क्रोरियोग्राफर हैं। खतरों से भरे इस शो में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के दिए गए हर स्टंट को पार कर आगे बढ़ते रहे। इस शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट और विनर बताए जा रहे फैसल शेख को हराकर उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम की।

Image Source @ thetusharkalia Instagram

ट्रॉफी के साथ तुषार कालिया ने 20 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती है। इसके अलावा मारुती सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) की नई कार भी जीती है। इस जीत की खुशी को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।

बताते चलें कि तुषार कालिया डांस दीवाने के जज भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह इंडियाज गॉट टैलेंट के छठे और 7वें सीजन के स्टेज डायरेक्टर भी रह चुके हैं। उन्होंने हेट स्टोरी 4, हाफ गर्लफ्रेंड, धड़क, जंगली, ओके जानू और वॉर जैसी फिल्मों को क्रोरियोग्राफ किया है।

Exit mobile version