Mumbai News: हमारी ज़िंदगी किसी जंग से कम नहीं है। इसमें भी हमको रोज़ नयी नयी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन कुछ लोग इस जंग में लड़ने के बजाए हार मान लेते है और इस दुनिया को अलविदा कह देते हैं जैसा के टीवी अभिनेता नितिन चौहान (Nitin Chauhan) आज हमारे बीच में नहीं रहे। उन्होंने भी किसी वजह से आत्महत्या कर ली।यह जानकारी नितिन के पूर्व सह-कलाकार ने एक पोस्ट के जरिए दी है।
कौन थे नितिन चौहान
यूपी के अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे नितिन चौहान। उन्होंने पहले मॉडलिंग की दुनिया में अपना सफ़र शुरू किया उसके बाद रियलिटी शो दादागिरी 2 में जीत हासिल की इसके अलावा स्पिलट्सविला का सीजन 5 भी जीता ।अभी तो सफलता की शुरुआत हुई ही थी के मात्र 35 साल की छोटी उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया
अब तक का सफर
रियलिटी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले नितिन को क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल में देखा गयान उन्होंने दर्शकों के बीच में अपने अभिनय के द्वारा अपनी खास जगह बनाई थी। नितिन ने ‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे टीवी शो में भी काम किया था और ‘क्राइम पेट्रोल’ से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।आखिरी बार 2022 में सब टीवी के ‘तेरा यार हूं मैं’ शो में दिखे थे।
यह भी पढ़े: विवियन डसेना पर भड़की एकता कपूर, घरवालों को दिया रियलिटी चेक, Promo Video Viral
किसने दी जानकारी
नितिन (Nitin Chauhan) के निधन की जानकारी सब से पहले टीवी सीरियल के उनके सह-कलाकार सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने दी उनके निधन की खबर की पुष्टि की है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास और कोई जानकारी नहीं है। वहीं उनकी एक पूर्व सह-कलाकार विभूति ठाकुर की पोस्ट के मुताबिक, नितिन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।
सूत्रों के अनुसार, उनके पिता उनकी मौत की खबर मिलने के बाद मुंबई पहुंच गए हैं और उनका पार्थिव शरीर को अलीगढ़ वापस ले जाएंगे। फिलहाल, इस पर पुलिस की तरफ से अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।