Yogesh Mahajan: टीवी और मराठी फिल्म अभिनेता, मेगास्टार का अचानक निधन हो गया है। 44 साल की उम्र में दुनिया को मशहूर करने वाले अभिनेता का शव उनके उमरगांव स्थित फ्लैट में मिला। उनके अचानक निधन से उनके परिवार और करीबी लोग दुख में हैं। योगेश सरजन की 19 जनवरी, 2025 को अचानक हृदयाघात से मौत हो गई। अस्पताल ले जाने के तुरंत बाद चर्च ने उनकी मौत की पुष्टि की। अब अभिनेता का अंतिम संस्कार 20 जनवरी, 2025 को मुंबई के बोरीवली पश्चिम में प्रोग्रेस हाई स्कूल के पास गोरारी-2 श्मशान घाट पर होगा।
योगेश के निधन पर कलाकारों ने जताया शोक
योगेश महाजन के निधन पर उनकी को-एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट ने ETimes से बात करते हुए दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है। इतने बेहतरीन इंसान और एक्टर हमारे बीच काफी गहरे सीन थे लेकिन ऑफ कैमरा काफी मजेदार था। वह हमेशा सकारात्मक रहते थे और खाली बैठे-बैठे यह खबर सुनकर मैं सदमे में हूं। कई बार हम उनकी कार में सफर करते थे और गहरी बातें करते थे। मुझे दुख है कि काम के दौरान हमारा संपर्क टूट गया, लेकिन एक प्रोजेक्ट से दूसरे प्रोजेक्ट पर जाना सामान्य बात है, लेकिन रिश्ते का असर बना रहता है. मेरे दोस्त के परिवार के लिए बहुत दुख है।’ बता दें कि योगेश शादीशुदा थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी और उनका सात साल का बेटा है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
जय श्री कृष्णा में योगेश महाजन कर चुके हैं काम
योगेश महाजन इन दिनों टीवी शो शिव शक्ति तप त्याग तांडव में नजर आ रहे थे। इसके अलावा उन्होंने अदालत, जय श्री कृष्णा, चक्रवर्ती अशोक सम्राट और देवों के देव महादेव जैसे शो में काम किया है। योगेश महाजन मराठी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने मुंबईचे शहाणे और संसारची माया जैसी मराठी फिल्मों में काम करके काफी प्रसिद्धि हासिल की।