Aashka Goradia Second Pregnancy: टीवी अभिनेत्री आशका गोराडिया ने 40 वर्ष की उम्र में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने 3 दिसंबर 2025 को अपनी 8वीं वेडिंग-एनीवर्सरी पर यह जानकारी दी। उनके पति ब्रेंट गोबल और बेटे विलियम एलेक्जेंडर के साथ-साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बीच-थीम वाला वीडियो पोस्ट करके लिखा — “Another BEACH BABY is on the way! We are waiting for our next greatest gift in May 2026.”
गोवा में परिवार और लाइफस्टाइल
आशका और ब्रेंट गोवा में रहते हैं। लंबे समय से टीवी से दूर रहने के बाद उन्होंने अपना ब्यूटी ब्रांड शुरू किया हुआ है और व्यवसायिक गतिविधियों में व्यस्त हैं। अब, अपने पति और बेटे के साथ, वो दूसरी बार माता बनने की तैयारी में हैं।
View this post on Instagram
फिटनेस और प्रेग्नेंसी — योगा से रखेंगी सेहत
आशका पहले से ही योगा करतीं रही हैं और अब गर्भावस्था के दौरान भी उन्होंने प्रेनेटल योगा को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाया है। उनके पति ब्रेंट, जो खुद योगा शिक्षक हैं, उन्हें इस दौरान सपोर्ट दे रहे हैं। इस तरह की हल्की-फुल्की योगा और संतुलित जीवनशैली से आशका अपनी सेहत और बेबी दोनों का ध्यान रख रही हैं।
फैंस और सेलेब्स की बधाइयाँ
खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और टीवी-सिनेमा जगत के कई सितारों ने आशका और उनके परिवार को शुभकामनाएँ दी हैं। उनके खुशी और नए मेहमान के स्वागत की खुशी सबने मिलकर मनाई।
40 की उम्र में दूसरी बार मां बनने की खुशी लेकर आशका गोराडिया फिर से अपने जीवन के एक नए खूबसूरत चरण में प्रवेश कर रही हैं। गोवा में शांत-सुकून जीवन, परिवार, योगा और सकारात्मक सोच — यह सब मिलकर उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी को आरामदायक और खुशहाल बनाएंगे। हमें उम्मीद है कि आने वाला नया सदस्य उनके परिवार में खुशियाँ और प्यार लेकर आएगा।










