Devoleena Bhattacharjee : टीवी की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के घर खुशियों की नई किलकारी गूंजी है। फैंस की प्यारी ‘गोपी बहू’ मां बन गई हैं। देवोलीना ने 18 दिसंबर 2024 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और बेटे को जन्म दिया। इस खास खबर को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और पोस्ट के जरिए अपने फैंस और शुभचिंतकों के साथ साझा किया।
अपने पोस्ट में देवोलीना ने लिखा, “हैलो वर्ल्ड, हमारा छोटा सा फरिश्ता अब हमारे साथ है। 18.12.24।” इस खुशखबरी पर फैंस के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने भी दिल खोलकर बधाइयां दीं। सुप्रिया ने लिखा, “तुम दोनों को ढेर सारी बधाई और छोटे से नन्हे मेहमान को खूब सारा प्यार।” वहीं, पारस छाबड़ा, आरती सिंह और राजीव अदातिया जैसे सितारों ने भी देवोलीना को शुभकामनाएं दीं।
View this post on Instagram
देवोलीना और उनके पति शहनवाज शेख ने दिसंबर 2022 में कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें सिर्फ उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इस साल अगस्त में देवोलीना ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा एक प्यारे से पोस्ट के साथ की थी, जिसमें वह हाथ में एक सफेद टी-शर्ट पकड़े नजर आईं। उन्होंने लिखा था, “अब आप पूछना बंद कर सकते हैं।”
बंगाली रीति-रिवाज से किया बेबी शावर
देवोलीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने बेबी शावर और फोटोशूट की झलकियां भी फैंस के साथ साझा की थीं। उनका बेबी शावर बंगाली रीति-रिवाज से किया गया था। इस खास मौके पर देवोलीना की खुशी और उत्साह झलक रहा था।