Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Urfi Javed ने पार की हद, पॉलिथीन से शरीर को कवर करने के चक्कर में हुआ ये हादसा

Urfi Javed ने पार की हद, पॉलिथीन से शरीर को कवर करने के चक्कर में हुआ ये हादसा

नई दिल्ली: आज कल सोशल मीडिया पर एक नाम का हल्ला जोर शोर से मचा हुआ है। इंटरनेट पर आए दिन एक नाम की ख़बर रोजाना सुनने को मिलती है। इतना ही नहीं जिस नाम की हम बात कर रहे हैं, उसे कुछ दिनों पहले ही इंटरनेट (Internet) पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले का तमग़ा भी मिला था।

Click Here https://www.instagram.com/reel/Ch_k3xav9S7/?utm_source=ig_web_copy_link

लगता है आप ये सब सुनकर समझ ही गए होंगे की हम किस की बात कर रहे हैं अगर नहीं तो चलिए बताते हैं, इस इंटरनेट क्वीन का नाम।

Pic Credit @ urf7i Instagram

उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक ऐसा नाम बन चुका है,  जिसे सोशल मीडिया चलाने वाला लगभग हर शख्स अब जानने लगा है। अपने अनोखे फैशन सेंस और बेबाक अंदाज को लेकर जानी जाने वाली ये एक्ट्रेस आए दिन सुर्खियों में रहती हैं।

Pic Credit @ urf7i Instagram

उर्फी वैसे हर दिन कुछ नया करके ख़बरों में आ ही जाती हैं। कभी बॉडी को पत्तो से कवर करके, तो कभी शरीर को चांदी की वर्क से ढक कर ये अदाकारा सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाती रहती हैं, लेकिन इस बार जो उन्होंने किया है उसे देखकर आपकी हंसी भी नहीं रुक पाएगी।

ये भी पढ़े Urfi Javed ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हंदे, शरीर पर एक साइड की ड्रेस पहन मचाया बवाल

उर्फी एक बार फिर अपने बोल्ड अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर छा गई हैं। आपने उन्हें पत्तों या कटी फटी ड्रेस में रोड या किसी दूसरी जगहों पर कैमरामैन को पोज देते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार उन्होंने इन सब को न कहकर कुछ और ही पहन लिया है, जिसे शायद ही कोई महिला पहनने की सोचेगी।

Pic Credit @ urf7i Instagram

इस बार उर्फी जावेद ने सारी मर्यादा तोड़ दी है। उर्फी ने प्लास्टिक रैप से टॉप बनाया है, इतना ही नहीं वो इस पर भी नहीं रुकीं और गॉर्डन में वॉक करते हुए अपनी अदाओं के जलवे बिखेरते हुए देखी गईं।

Pic Credit @ urf7i Instagram

दरअसल इस इंस्टा क्वीन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह प्लास्टिक रैप और प्लास्टिक के फूलों से वन शोल्डर टॉप बनाकर हुस्न के जलवे बिखेरते हुए दिखाई दे रही हैं। उर्फी पहले बगीचे में पत्तो से खेलती हुई नज़र आती हैं, इसके बाद वो कैट वॉक करने लगती हैं।

हाई हील्स में बिगड़ा बैलेंस

Pic Credit @ urf7i Instagram

इस वीडियो क्लिप में उर्फी लड़खड़ाते हुए भी नज़र आ रही हैं। क्लिप में कैट वॉक के दौरान हाई हील्स के कारण उनका बैलेंस बिगड़ता है, लेकिन वो खुद को संभाल लेती हैं।

Pic Credit @ urf7i Instagram

वायरल हो रहे इस वीडियो में बात अगर उनके लुक की करें तो, प्लास्टिक रैप टॉप के साथ ब्लू जींस में वह मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए उर्फी ने डार्क लिपस्टिक के साथ बालों को खुला छोड़ रखा है।

Pic Credit @ urf7i Instagram

इंटरनेट पर आते ही ये वीडियो छा गया है। लोग इस वीडियो को अपने-अपने नजरिये से देखकर कमेंट कर रहे हैं। उनके इस क्लिप को बड़ी तेजी के साथ लाइक्स मिल रहे हैं। अब तक उर्फी के इस वीडियो पर हजारों में लाइक्स आ चुके है और अभी ये सिलसिला जारी है।

Exit mobile version