Baby John Advance Booking: वरुण धवन की बेबी जॉन ने एडवांस बुकिंग में किया ताबड़तोड़ कलेक्शन, दो दिन में किया इतने का कारोबार

Baby John Advance Booking: वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। इस फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ कुछ ही घंटे बचे है। इसी के साथ इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। तो चलिए जानते है यह फिल्म पहले दिन कितने का कलेक्शन कर सकती है।

Baby John Collection

Baby John Advance Booking:  वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। इस फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ कुछ ही घंटे बचे है। इसी के साथ इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है। तो इसी को लेकर अंदाज लगाया जा रहा है कि बेबी जॉन’ पहले दिन दमदार ओपनिंग कर सकती है। ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग शुरू हुए दो दिन हुए हैं और इस फिल्म ने हजारों टिकट बेच चुकी है। तो चलिए जानते है यह फिल्म पहले दिन कितने का कलेक्शन कर सकती है।

एडवांस बुकिंग में ‘बेबी जॉन’ का धमाल

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने अपने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 46,796 टिकट बेचकर 1.37 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके अलावा, ब्लॉक सीट्स के साथ फिल्म ने 50,000 से अधिक टिकटों की बिक्री करते हुए 2.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़े : Sesame Seed Jaggery Laddu: सर्दियों में शरीर को गर्म रखता है ये फायदेमंद लड्डू, जाने बनाने की आसान रेसिपी

बेबी जॉन की स्टार कास्ट

इस फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है। ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस हैं। इसके अलावा, जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान का एक जबरदस्त कैमियो भी है।

इसे भी पढ़े : Winter Wedding Outfits: विंटर वेडिंग के लिए ये बेस्ट ऑउटफिट, गर्माहट के साथ दिखें गॉर्जियस

Exit mobile version