Sky forces movie : कौन है वीर पहाड़िया ? जिन्होंने sky force में अपनी एक्टिंग से जीता लोगों का दिल

वीर पहाड़िया एक पॉलिटिक्स और बिजनेस बैकग्राउंड से होने के बावजूद अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी पहली फिल्म 'स्काई फोर्स' में उनकी परफॉर्मेंस ने लोगों का ध्यान खींचा है।

Sky forces movie : A Rising Starअक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के साथ 2025 की शुरुआत कर रहे हैं। ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। खास बात ये है कि इस फिल्म में वीर पहाड़िया लीड रोल में नजर आ रहे हैं। ‘स्काई फोर्स’ वीर की डेब्यू फिल्म है, और इसके जरिए वह बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। आइए, जानते हैं वीर पहाड़िया के फैमिली बैकग्राउंड से लेकर उनके करियर तक की दिलचस्प बातें।

दमदार एंट्री से लाइमलाइट में

‘स्काई फोर्स’ के ट्रेलर ने लोगों का ध्यान खींचा। ट्रेलर में वीर की शानदार एक्टिंग और एक्शन सीन्स ने फैंस को प्रभावित किया है। फिल्म में वीर इंडियन एयर फोर्स के ऑफिसर अज्जमदा बोप्पय्या देवय्या का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा, फिल्म के गानों में उनकी और सारा अली खान की केमिस्ट्री को भी खूब सराहा जा रहा है।

पॉलिटिक्स और बिजनेस फैमिली

वीर पहाड़िया का जन्म 1995 में हुआ था और वे एक पॉलिटिक्स और बिजनेस से जुड़े परिवार से आते हैं। उनके पिता संजय पहाड़िया एक बड़े बिजनेसमैन हैं, और उनकी मां स्मृति संजय शिंदे का ताल्लुक राजनीति से है। वीर के दादा सुशील कुमार शिंदे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

वीर पहाड़िया की पढ़ाई

वीर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने लंदन की रीजेंट यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई पूरी की।

एक्टिंग से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर

वीर एक्टिंग में आने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। साल 2018 में उन्होंने अपने भाई शिखर पहाड़िया के साथ ‘इंडिया विन गेमिंग’ नाम की कंपनी भी शुरू की थी।

 

Exit mobile version