Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18 का यह हफ्ता घरवालों के लिए बेहद इमोशनल साबित हो रहा है, क्योंकि इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट्स के परिवारवाले घर में आए हैं। कंटेस्टेंट्स अपनी मां, भाई-बहनों और अन्य करीबी रिश्तेदारों से मिलकर बेहद खुश हैं। शिल्पा शिरोडकर की बेटी और कई अन्य परिवारवाले अपने प्रियजनों से मिलने पहुंचे, जिससे घर का माहौल काफी इमोशनल हो गया।
नौरान अली का घर में आगमन
विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली भी घर के अंदर आईं, लेकिन उनके आगमन के साथ ही एक दिलचस्प और तनावपूर्ण स्थिति भी सामने आई। नौरान ने अपने साथ अपनी बेटी को भी घर के अंदर लाया और जैसे ही मौका मिला, उन्होंने विवियन के दोस्त अविनाश मिश्रा के सामने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी।
नौरान ने अविनाश से किए तीखे सवाल
नौरान ने अविनाश से खुलकर अपनी बात की और उनसे पूछा, “तुम बार-बार विवियन को नॉमिनेट क्यों करते हो? क्या तुम चाहते हो कि वो शो से बाहर हो जाए?” नौरान ने यह भी कहा कि जब आप किसी को भैया कहते हो, तो उसे नॉमिनेट करना पूरी तरह से गलत है। वे आगे कहती हैं, “विवियन हमेशा तुम्हारे साथ एकतरफा रहते हैं, लेकिन तुम कभी भी उनके लिए बायस्ड नहीं होते।”
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर, कोच ने लिया बड़ा और कठोर फैसला, जानें इस बात में कितनी है सच्चाई?
अविनाश मिश्रा ने नौरान के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “मैं एक प्लेयर के तौर पर कभी भी विवियन को नजरअंदाज नहीं करता हूं।” इस पर नौरान ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “तुम विवियन को नॉमिनेट करते हो और करण से हाथ मिलाते हो, ताकि फिनाले तक पहुंच सको।” नौरान ने करण से भी यह सवाल किया कि क्या कभी विवियन ने उनके पास आकर अविनाश को लेकर कोई बात की थी। करण ने साफ शब्दों में कहा, “नहीं, कभी नहीं।” नौरान की बातें यह साफ तौर पर दिखा रही थीं कि वह अविनाश से बेहद खफा हैं और इस बार वह अपनी नाराजगी को छुपाने नहीं आई थीं।