Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
WAR: महेश बाबू-थलापति विजय की वजह से झगड़ रही है जनता,क्यों ट्रेंड कर.

WAR: महेश बाबू-थलापति विजय की वजह से झगड़ रही है जनता,क्यों ट्रेंड कर रहा National Troll Material Vijay ?

स्क्रीन पर फिल्म इंडस्ट्री में जितना प्यार दिखाया जाता है। मगर उतना प्यार असल जिंदिगी में कहा होता है। इस इंडस्ट्री में कलाकार दोस्त कम और दुश्मन ज्यादा बनते है। भई दुश्मनी क्यों नहीं होगी। कोई भी कलाकार नहीं चाहता की कोई उसे टक्कर दे और उस से आगे निकले। इस इंडस्ट्री में लोगो में कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है। अभी अभी टॉलीवूड से भी नयी खबर सामने आयी है। महेश बाबू (Mahesh Babu) और थलापति विजय (Thalapathy Vijay) दोनों ही साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर हैं. इनकी अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है. पर सुनने में आ रहा है

सोशल वॉर

कि अब इन दोनों स्टार्स के फैंस के बीच सोशल वॉर छिड़ गई है. महेश बाबू के फैंस विजय को ट्रोल कर रहे हैं. #NationalTrollMaterialVijay का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. पर ऐसा हो क्यों रहा है ,इन दोनों के फैंस के ये वॉर क्यों शुरू हो गयी. लेकिन वैसे तो अभी तक इसकी कोई वजह सामने नहीं आ पाई है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों को फिल्म ‘पोकरी’ और ‘ओक्काडु’ के रीमेक की वजह से ट्रोल किया जा रहा है. वही दूसरी और ‘ओक्काड़ु’ का तमिल में रीमेक ‘घिली’ (Ghilli) है. महेश बाबू के फैंस ट्विटर पर हैशटैग National Troll Material Vijay ट्रेंड करवा रहे हैं.इस वजह से विजय के फैंस उनकी बेइज्जती नहीं सहन कर पा रहे.इसलिए विजय के भी फैंस #BoycottGayMaheshBabu ट्रेंड करा रहे हैं.

जनता खुद क्यों झगड़ा कर रही है

विजय और महेश बाबू के नाम के ये दो हैशटैग ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहा है.लगता है फैंस क्रेजी हो गए हैं. यही नहीं लोग भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं. ये भी खबर सामने आयी है कि कई ट्वीट्स में तो महेश बाबू को साड़ी तक पहनाकर यूजर्स फोटोज शेयर कर रहे हैं.ये समझ नहीं आ रहा प्रॉब्लम्स इन स्टार्स के बीच में है। पर जनता खुद क्यों झगड़ा कर रही है। उन्हें मिलेगा क्या ये सब कर के.

ये भी देखिये :- तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘बबली बाउंसर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, बाउंसर के रूप में दिखी तमन्ना

Exit mobile version