नई दिल्ली: चकाचौंध से भरी इस टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई ऐसी ख़बरें सामने आ चुकी हैं, जिसने सभी को हिला कर रख दिया है। इन दोनों ही इंडस्ट्री से कई सारी हिरोइनों को काम पाने के लिए कास्टिंग काउच (Casting Couch) का सामना करना पड़ता है। पिछले कुछ सालों में इस तरह की तमाम ख़बरें सामने आ चुकी हैं। कास्टिंग काउच जैसे मुद्दे पर कई एक्ट्रेसेस खुलकर बोल चुकी हैं और अपने साथ हुई घटना का खुलासा भी कर चुकी हैं।
अब इंस्टाग्राम सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने भी कास्टिंग काउच को लेकर अपने कड़वे अनुभव शेयर किए हैं। हाल ही में उर्फी ने एक लीडिंग वेबसाइट के साथ हुए अपने इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया है कि, टीवी में उन्होंने कभी भी इस तरह की चीजों का सामना नहीं किया है, लेकिन कुछ ऐसे उदाहरण भी रहे हैं, जहां उन्हें इसका सामना करना पड़ा है। हालांकि उर्फी ने अपनी पूरी बातचीत में पूरी इंडस्ट्री को कास्टिंग काउच के लिए दोषी नहीं ठहराया है।
सुर्खियों में बनी रहने वाली उर्फी जावेद ने स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, मैंने टीवी इंडस्ट्री में कभी कुछ इस तरह की चीजें नहीं देखी हैं और न ही अनुभव किया है। ये इंडस्ट्री बहुत साफ सुथरी है। हां एक दो चीजें मेरे साथ हुई हैं लेकिन मैं किसी एक शख्स के लिए पूरी इंडस्ट्री को दोष नहीं दे सकती। मुझे लगता है कि ये हर लड़की के साथ हुआ है, उसे किसी न किसी ने बोला ही होगा ये कर दो, आपको मेरे साथ सोना होगा। इस इंडस्ट्री में तकरीबन हर लड़की को इस तरह का अनुभव करना पडेगा। और आपको बताऊं तो ये बहुत ही क्लियर है और इसमें बड़े-बड़े नाम शामिल हैं।”
खुद को बताया तेज तर्रार
कास्टिंग काउच को लेकर उर्फी जावेद ने आगे कहा, “मैं अभी भी खुशकिस्मत हूं कि मैं फंसी नहीं किसी ऐसे ट्रैप में। मैं एक तेज तर्रार लड़की हूं, और मैं अपनी गरिमा को बनाए रखना जानती हूं। एक इंसान के तौर पर बहुत सारी चीजें आप पर भी निर्भर करती हैं। आपके पास ऑप्शन है कि आप न कह सकते हैं।”