Who is the Real King of Bollywood: बॉलीवुड की दुनिया में आदित्य चोपड़ा और करन जौहर, दोनों का ही बड़ा नाम है। ये दोनों न सिर्फ शानदार डायरेक्टर हैं बल्कि बहुत कामयाब प्रोड्यूसर भी हैं। लेकिन अगर बात की जाए किसकी दौलत और हिट फिल्मों की, तो दोनों में जमीन-आसमान का फर्क नजर आता है। चलिए जानते हैं कौन है बॉक्स ऑफिस का असली बादशाह।
आदित्य चोपड़ा, रोमांस के राजा का वारिस
आदित्य चोपड़ा, मशहूर फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के बेटे हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं।
डायरेक्ट की गई फिल्में
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
मोहब्बतें (2000) ब्लॉकबस्टर
रब ने बना दी जोड़ी (2008) सुपरहिट
बेफिक्रे (2016) एवरेज
प्रोड्यूस की गई बड़ी फिल्में
पठान (2023) 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई
टाइगर 3 450 करोड़
धूम सीरीज़, वॉर, एक था टाइगर जैसी बड़ी हिट्स
यशराज फिल्म्स ने अब तक 65 से भी ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया है। KOIMOI की रिपोर्ट के अनुसार आदित्य और उनके परिवार की कुल संपत्ति लगभग 6500-7500 करोड़ रुपए बताई जाती है। वे प्रोडक्शन, स्टूडियो और डिस्ट्रीब्यूशन से मोटी कमाई करते हैं।
करन जौहर, स्टाइलिश सिनेमा का चेहरा
करन जौहर, दिवंगत फिल्म निर्माता यश जौहर के बेटे हैं। उन्होंने अपने डायरेक्शन की शुरुआत 1998 में कुछ कुछ होता है से की थी। उनकी बनाई फिल्मों में इमोशन्स, ड्रामा और ग्लैमर की झलक साफ दिखती है।
डायरेक्ट की गई फिल्में
कुछ कुछ होता है (1998) सुपरहिट
कभी खुशी कभी ग़म (2001) ब्लॉकबस्टर
कभी अलविदा ना कहना (2006)
माय नेम इज़ खान (2010)
धर्मा प्रोडक्शंस की हिट फिल्में
ये जवानी है दीवानी
बद्रीनाथ की दुल्हनिया
कल हो ना हो
ब्रह्मास्त्र
30 से ज्यादा हिट/सुपरहिट फिल्में
रिपोर्ट्स के मुताबिक करन जौहर की कुल संपत्ति करीब 1700 करोड़ रुपए है। वे फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन शो (कॉफी विद करन) से भी अच्छी कमाई करते हैं।
कौन है असली बादशाह?
अगर बात करें आंकड़ों की, तो आदित्य चोपड़ा की कुल संपत्ति करन जौहर से करीब 5800 करोड़ रुपए ज्यादा है। फिल्म निर्माण और कमाई के लिहाज से आदित्य कहीं आगे हैं। हालांकि करन जौहर भी स्टाइल और एंटरटेनमेंट के मामले में पीछे नहीं हैं।