Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
बॉलीवुड की पहली ग्लैमर गर्ल कौन थी? अमेरिकी सैनिक फोटो जेब में रख कर ..

बॉलीवुड की पहली ग्लैमर गर्ल कौन थी? अमेरिकी सैनिक जिसकी फोटो जेब में रख कर जंग लड़ते थे

क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की पहली ग्लैमर गर्ल कौन थी? तो किस अभिनेत्री का नाम आपके जहन में आया। मधुबाला या नर्गिस। मधुबाला और नर्गिस की गिनती अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में की जाती थी। भई उनकी खूबसूरती के चर्चे तो आज तक मशहूर है फिर भी उनमे से कोई भी पहली ग्लैमर गर्ल नहीं है.अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि मधुबाला और नर्गिस नहीं तो वो कौन है जो उस दौर की सभी एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ी और बॉलीवुड की पहली ग्लैमर गर्ल कही गई.

जी हां हम बात कर रहे हैं बेगम पारा की. जिनका असली नाम था जुबेदा उल हक .बेगम पारा 1940 से लेकर 1950 तक फिल्मों में एक्टिव रहीं.फिर 1950 के दशक में उन्हें बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल के रूप में पहचाना जाने लगा। इसके अलावा 1951 में उन्होंने फोटोग्राफर जेम्स बर्क को लाइफ मैगजीन फोटो शूट के लिए पोज दिए.बस फिर क्या था इस फोटोशूट के बाद वो देश से बाहर भी मशहूर हो गईं। और पता है आपको यहाँ तक ये भी कहा जाता है कि अमेरिकी सैनिक उनकी फोटो जेब में रख कर जंग लड़ते थे.तो चलिए जानते है, आज बॉलीवुड की अभिनेत्री यानि ग्लैमर गर्ल बेगम पारा की कहानी।बेगम पारा के फिल्मों में आने की कहानी काफी दिलचस्प है.तो क्या आप बेगम पारा की फिल्मो में आने की कहानी जानना चाहेंगे आप।

तो सुनिए, उनके बड़े भाई मसरुरुल हक एक्टर बनने के लिए 1930 के दशक के अंत में बॉम्बे चले आए थे. यहां उनकी मुलाकात बंगाली अभिनेत्री प्रोतिमा दासगुप्ता से हुई और दोनों में प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी भी कर ली. पारा जब भी बॉम्बे में अपने भाई से मिलने जाती, तो वह अपनी भाभी की चकाचौंध भरी दुनिया से काफी प्रभावित होती थी. कई बार कुछ इवेंट्स में वह उनके साथ जातीं थी। फिर जब इवेंट्स में लोगो में पारा को देखा तो उनके लुक को देख कर उन्हें भी फिल्मों के ऑफर आने लगे. ऐसा ही एक ऑफर शशधर मुखर्जी और देविका रानी ने उन्हें दिया.इसके बाद बेगम पारा को पहला ब्रेक 1944 में फ़िल्म चांद से मिला.इस फिल्म में प्रेम अदीब उनके नायक थे और सितारा देवी फिल्म में वैंप थीं.

फिर बेगम पारा ने दिलीप कुमार के भाई नासिर खान से शादी की थी. इसके बाद उनके पति का 1974 में निधन हो गया था, नासिर की मौत के बाद वह पाकिस्तान चली गईं. फिर दो साल बाद बेगम पारा भारत वापस आ गईं और ‘सोनी महिवाल’, नील कमल, ‘लैला-मजनू और ‘किस्मत का खेल’ जैसी फिल्मों में उन्होंने दमदार रोल किया. इसके बाद आखिरी बार उन्हें 2007 में संजय लीला भंसाली की सांवरिया में सोनम कपूर की दादी के रोल में देखा गया .फिर अगले वर्ष, 2008 में उनकी मृत्यु हो गई. और हाँ उनके बच्चो की बात करे तो उनके तीन बच्चे हैं. उनके बेटे एक्टर अयूब खान फिल्मों में काम कर चुके हैं और इन दिनों टीवी के बड़े एक्टर बन चुके हैं।

इसे भी देखिये -:टैटू बनवाने से हो सकते है जानलेवा बीमारी का शिकार ,कही आप भी नहीं है HIV पॉजिटिव ?

Exit mobile version