नई दिल्ली: बॉलीवुड की आगामी फिल्मों को लेकर मुसीबते कम होती नहीं दिख रही है। सोशल मीडिया पर अब बॉयकॉट (Boycott) ट्रेंड की लिस्ट में अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र( Brahmastra) आ गई है।
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) पर ब्रह्मास्त्र का जमकर विरोध हो रहा है, जिसकी वजह रणबीर कपूर का पुराना और आलिया भट्ट का हालिया बयान बताया जा रहा है।
Boycott का असर फिल्म के प्रमोशन पर भी भारी पड़ता दिख रहा है। हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के साथ उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने पहुंचे, तो उन्हें हिन्दू संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा।
उज्जैन पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का विरोध इस हद तक पहुंच गया कि उन्हें महाकाल के दर्शन के बिना ही वापस लौटना पड़ा।
हिन्दू संगठनों के इस तरह से इन बॉलीवुड सेलेब्स को दर्शन नहीं कर दिए जाने के पीछे की नाराजगी की वजह भी हम आपको बताते हैं।
एक्टर रणबीर कपूर का साल 2011 का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी फिल्म रॉकस्टार (Rock Star) का प्रमोशन करने के दौरान ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि “उन्हें बीफ खाना पसंद है।”
इतना ही नहीं रणबीर कहते हैं, “मेरा परिवार पेशावर से है, इसलिए हमारे साथ बहुत सारा पेशावरी खाना भी भारत आ गया। मैं मटन, पाया और बीफ का प्रशंसक हूं।”
बस इसी को लेकर इस फिल्म का Boycott और तेजी से होने लगा है। इतना ही नहीं वायरल क्लिप के चलते रणबीर कपूर को “पेशावर का ‘बीफ मैन” कह कर उनकी फिल्म का Boycott किया जा रहा है।
फिल्म के विरोध को लेकर ही आलिया भट्ट भी लोगों के निशाने पर हैं, जिसमें उनका एक बयान लोगों को रास नहीं आ रहा है। हाल ही में आलिया ने फिल्म के एक प्रमोशनल इंटरव्यू में बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर कहा था कि अगर कोई उन्हें पसंद नहीं करता तो उनकी फिल्में न देखे।
बस इसी बयान को लेकर उन्हें लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है, जिसका सीधा असर उनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र ( Brahmastra) पर पड़ने वाला है।
बताते चलें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में संध्या आरती के लिए उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे तो थे, लेकिन हिन्दू संगठनों के विरोध के कारण वे भगवान महाकाल के दर्शन नहीं कर सके।
स्थानीय पुलिस के लाख समझाने के बावजूद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ, जिसके चलते सिर्फ निर्देशक अयान मुखर्जी ही संध्या आरती में हिस्सा ले सके।
इस फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिम्पल कपाड़िया और मौनी रॉय जैसे सितारे नज़र आने वाले हैं। ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।