Etah: हाथ में तमंचा, साथ में दोस्त, पुलिस से बेखौफ, JLN कॉलेज के दंबग छात्र का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर रोज तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हैं। लोग बेमस होने के लिए अगल- अगल कारनामे करते हुए वीडियो बनाते हैं। कई रंगबाज तो तमंचे के साथ भी नजर आते है। इन्हें ना तो शासन का खौफ होता है ना ही प्रशासन का। ऐसा ही रंगबाजो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में तमंचा पकड़े हुए नजर आ रहा है। युवक के साथ उसके कई दोस्त भी साथ खड़े हुए हैं। हाथ में तमंचा लिए खड़ा ये दबंग युवक जेएलएन डिग्री कॉलेज का छात्र बताया जा रहा है। तमंचाधारी युवक को एटा पुलिस का भी खौफ नहीं है। वायरल वीडियो एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Exit mobile version