मशहूर अभिनेता Manoj Bajpayee की मां का निधन, दिल्ली के इस अस्पताल में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली: Bollywood में अपने अभिनय से अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां गीता देवी (Geeta Devi) का निधन हो गया है। लंबे समय तक बीमारी से जूझने के बाद आखिरकार अभिनेता की मां ने आज इस दुनिया को अलविदा बोल दिया।

सुबह 8:30 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर की मां लंबे समय से बीमार चल रही थी। कई दिनों से उनका इलाज दिल्ली के एक हॉस्पिटल में चल रहा था। तबीयत में सुधार न होते हुए देख उन्हें पिछले हफ्ते दिल्ली के पुष्पांजलि मेडिकल सेंटर (Pushpanjali Medical Center) और मैक्स सुपरस्पेशियलिटी (Max Super Speciality) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

https://twitter.com/ashokepandit/status/1600729409207427072?s=20&t=j5tAuwxa16akyG2WNM9F8g

मनोज बाजपेयी अपनी बीमार मां का काफी ख्याल रख रहे थे। मां के निधन से बाजपेयी परिवार में शोक की लहर है। इस ख़बर से अभिनेता के फैंस और फिल्म जगत के कई लोग दुखी हैं। निधन की ख़बर से अशोक पंडित ने ट्वीट कर अपना दुख जताया है। उन्होंने लिखा, “मनोज बाजपेयी आपकी आदरणीय मां के दुखद निधन पर आपको और आपके परिवार को हमारी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति!”

Exit mobile version