फेमस एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने रचाई शादी, जानिए किससे की है शादी, साझा की शादी की पहली तस्वीरें |

टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने की सुमित सूरी से शादी, पहली तस्वीरों में शादी की झलकियां आईं सामने ,टीवी पर मशहूर हुईं सुरभि की निजी जिंदगी आई चर्चा में। ‘नागिन’ और ‘कुबूल है’ जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों से मशहूर हुईं अभिनेत्री सुरभि ज्योति अपनी निजी जिंदगी को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं।

हाल ही में सुरभि ने सुमित सूरी के साथ शादी कर ली है। अभिनेत्री ने 27 अक्टूबर को सात फेरे लिए और उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं।

सुमित सूरी संग लिए फेरे

प्रकृति के बीच हुई शादी की रस्में दोनों ने प्रकृति की छांव तले विवाह की रस्में पूरी कीं। सुरभि ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जिसमें वे पति के साथ जयमाला और फेरे की रस्में निभाते हुए दिख रही हैं।

हल्दी और मेहंदी

हल्दी और मेहंदी की रस्में भी हुईं शादी से पहले सुरभि और सुमित की हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं, जिनमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। सुरभि ने पति संग तस्वीरें साझा कर लिखा, ‘शुभ विवाह’।

फैंस और सितारों ने दी बधाइयां सुरभि को उनके फैंस और टीवी जगत के सितारों ने बधाइयों की भरमार दी। कमेंट बॉक्स में शुभकामनाओं का तांता लग गया।

सुरभि का ब्राइडल लुक

सुरभि का ब्राइडल लुक रहा आकर्षक तस्वीरों में सुरभि ने लाल और पीले रंग का सुंदर लहंगा पहना था, साथ ही कलीरे, चूड़ा, मांग टीका, हार और नथ भी पहनी थी। दूल्हे के रूप में सुमित ने ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी।
हल्दी-मेहंदी में पंजाबी अंदाज में आईं नजर 27 अक्टूबर को दोपहर में हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं। मेहंदी शनिवार को थी, जिसमें सुरभि ने पंजाबी परिधान में सभी का दिल जीता।

पहली मुलाकात

साल 2019 में हुई थी पहली मुलाकात
सुरभि और सुमित की प्रेम कहानी साल 2019 से शुरू हुई, जब दोनों की पहली मुलाकात हुई और यह आगे चलकर प्रेम में बदल गई। हल्दी सेरेमनी में मस्ती करते नजर आए शादी से पहले हल्दी सेरेमनी में सुरभि और सुमित की मस्ती भरी तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिनमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे।

Exit mobile version