टीवी सीरियल के मशहूर एक्टर Nitish Pandey का 51 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली: अभी हाल ही में एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत ने सभी को चौंका दिया था। अभी ये जख्म भरा भी नहीं था कि इंडस्ट्री से एक और बुरी ख़बर सामने आई है। अभिनेता शाहरुख खान की फिल्मों से लेकर छोटे पर्दे के कई मशहूर सीरियल में नज़र आने वाले एक्टर नितेश पांडे अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते दिन नितेश की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई है।

उनकी मौत से मिली जानकारी के मुताबिक, नितेश किसी काम के चलते इगतपुरी गए थे। इगतपुरी के डयू होटल में नितेश ठहरे थे। इसी होटल के एक कमरे से उनकी लाश मिली है। इस घटना के बाद पुलिस होटल पहुंची और नितेश की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

नितेश की मौत की ख़बर से मनोरंजन जगत में सभी हैरान हैं। महज 51 साल की उम्र में इस अभिनेता ने इस दुनिया से हमेशा के लिए रुखसती ले ली। आपको बता दें, नितेश टीवी के चर्चित शो अनुपमा में नज़र आ रहे थे। उनका किरदार इस धारावाहिक के दर्शकों को काफी पसंद आ रहा था।

Exit mobile version