अलीगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बात दें कि तेज गति से आ रही एक कार ने मैरिज होम के बाहर खड़े घरआती और बारातियों को जोरदार टक्कर मारी है जिसके बाद आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है। वहीं घायलों को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वहीं एक बच्चे की मौंत हो गई हैं जिसके बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
दरअसल, हादसा उस वक्त हुआ जब सभी बाराति मैरिज होम के बाहर खड़े हुए थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार बेकाबू इको कार अचानक से सामने आ गई। कार ने परिवार के सदस्यो को अपने चपेट में ले लिया है। वहीं मौके पर चीख पुकार मच गई। इसी बीच स्थानीय लोगों ने मौके से भागते हुए ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सोश्ल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
बता दें कि दूल्हे के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात मेरे भाई की शादी बन्ना देवी थाना इलाके के सम्राट लॉज में होकर संपन्न हुई थी। इसी दौरान तमाम रिश्तेदार हमारे अपने -अपने घर के लिए जा रहे थे। वहीं इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही कार ने लौट के बाहर खड़े आधे दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया। हादसे में गुन्नू नाम के बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है, हम सभी लोग दिल्ली गेट थाना इलाके के जंगल गड़ी के रहने वाले हैं। वहीं बन्ना देवी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेकटर बन्नादेवी प्रदीप कुमार के मुकाबिक शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालो को सौंप दिया गया है।