Floor Test Maharashtra: सदन में गरजे देवेंद्र फणडवीस कहा- ‘हां ED की मदद से बनी है सरकार’ ,जानिए क्या बताया ED का मतलब

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार ने फ्लोर टेस्ट को पार कर लिया है..विधानसभा में बहुमत प्राप्त करने के बाद  महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार बन गई..जिसमें डिप्टी देवेंद्र फणडवीस है..सीएम लेकिन विधानसभा वोटिंग के दौरान ED-ED के नारे लाए जा रहे थे..जिसपर नाराजगी जताते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फणडवीस ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर हमला बोल दिया..

हां ED मदद से महाराष्ट्र में सरकार बनी

उन्होंने कहा जो लोग ED-ED के नारे लगा रहे है..मैं उनको बता दूं हां ED मदद से महाराष्ट्र में सरकार बनी है..उन्होंने कहा इसमें E का मतलब है Eknath Shinde और D का मतलब है Dvendra Fadnavis.

164 वोट उनके समर्थन में डाले

दरअसल विधानसभा में आज शिंदे सरकार मे बहुमत साबित कर दिया है..कुल 263 वोट डाले गए जबकि 288 वोड डाले जाने थे..जिसमें से 164 वोट उनके समर्थन में डाले गए थे..और 99 वोट उनके खिलाफ डाले गए..विधानसभा में वोटिंग के दौरान काफी हगांमा हुआ..

मैंने कहा था मैं वापस आऊंगा

जब प्रताप सरनायक शिंदे सरकार के पक्ष में वोट डाला तो सब ED-ED के नारे लगाने लगे..जिसपर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस (Dvendra Fadnavis. ) सभी को करारा जवाब दिया..उन्होंने कहा कि मैंने कहा था मैं वापस आऊंगा तब लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था..देखलो आज मैं वापस आया हूं..और साथ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को भी लाया हूं..

लेकिन में उन लोगों से कोई बदला नहीं ले रहा हूं..2019 में गठबंधन से सरकार बनाने का मौका मिला था लेकिन मुझे सत्ता से दूर रखा गया.. पार्टी कमान के कहने पर मैंने डिप्टी सीएम का पद संभाला है..

Exit mobile version