पूर्व सांसद वीके सिंह ने गलत खबर चलाने पर लगाया आरोप, दर्ज कराई FIR

पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने उनकी छवि खराब करने के अरोप लगाते हुए एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होनें गाजियाबाद के कविनगर के थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

Former MP VK Singh

Former MP VK Singh : गाजियाबाद के पूर्व सांसद वीके सिंह ने उनकी छवि खराब करने के अरोप लगाते हुए एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होनें गाजियाबाद के कविनगर के थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

राजनगर के रहने वाले वीके सिंह ने पुलिस के दी शिकायत मे बताया कि एक यूट्यूब चैनल के संपादक और पत्रकार ने मिलकर सही तथ्यों को जांचे बिना  उनके खिलाफ एक पोस्ट डाली है। जिससे उनकी छवि खराब हुई है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद वीके सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि पत्रकार और संपादक ने मिलकर उनके खिलाफ साइट पर एक पोस्ट डाली है जिससे उनकी छवि खराब हुई है।

चैनल के खिलाफ मामला दर्ज

पूर्व सांसद विके सिंह ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस शिकायत पर, कविनगर थाने की पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़े : ट्रेन से कटकर छात्र की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Former MP VK Singh  की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धाराएं 356(2), 356(3), 352, 61(2) और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम-2008 की धारा-66 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही, मामले की जांच को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version