ट्रेन से कटकर छात्र की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

देवबंद रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से बीटेक के छात्र की मौत हो गई है। बता दें मृतक अपने परिवार की इकलौती संतान था। हादसे के बाद मृतक का पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद शव को परिजनों को सोंपा गया।

Deoband

Deoband : देवबंद रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन की चपेट में आने से एक बीटेक छात्र की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बड़गांव थानाक्षेत्र के शेरपुर (जडौदापांडा) गांव के निवासी सुरेंद्र त्यागी का बेटा, 26 वर्षीय अमन त्यागी, मेरठ के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।

अमन मेरठ जाने के लिए रणखंडी रेलवे फाटक के रास्ते स्टेशन की ओर जा रहा था, जब वह दिल्ली से सहारनपुर जा रही नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया था। इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अमन की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान की। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी।

यह भी पढ़े : नोएडा में दर्दनाक हादसा, चार लोगों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे

सूचना मिलते ही अमन के परिवार वाले वहां पहुंचे, और परिवार के लोगों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। अमन अपने पिता का एकमात्र बेटा था, और उसकी मौत से परिवार में भारी दुख और कोहराम मच गया है। फिलहाल (Deoband) जीआरपी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version