Saras And Arif Friendship: सारस को आजाद कर दो.. दोस्त से मिलवा दो.. अपनी ही पार्टी से वरुण गांधी की मांग

नई दिल्ली: आरिफ के सारस को लेकर अखिलेश यादव के बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही पार्टी की सरकार से पक्षी की आजादी की मांग की है। उन्होंने ट्वीट में सारस और आरिफ की दोस्ती की सरहाना की और लिखा, इनकी कहानी खास है.. एक दूसरे को सामने पाकर इन दोनों की दोस्ती बयां कर रही है कि इनमें कितना प्रेम है।

उन्होंने अपने ट्वीट में सारस की आजादी की मांग की और लिखा- यह खूबसूरत पक्षी स्वच्छंद आकाश में उड़ने के लिए बना है ना कि किसी पिंजरे में रहने के लिए। इसलिए उसे उसका आसमान, उसकी आजादी और उसका मित्र लौटा देना चाहिए।

चिड़ियाघर पहुंचे थे अखिलेश यादव

इससे पहले नवरात्रि के दौरान सारस से मिलने के लिए अखिलेश यादव चिड़ियाघर पहुंचे थे। इस दौरान आरिफ भी उसके साथ मौजूद था। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरा देखा था, जिसमें सारस घूमते हुए नजर आ रहा था। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा था कि नवरात्रि में सारस को अंडे ना खिलाएं जाए.. नहीं तो बीजेपी नाराज हो जाएगी। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था कि वह जिससे भी मिलते हैं..सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करने लग जाती है।

आरिफ का सारस

आपको बता दें, अमेठी का रहने वाले आरिफ को कुछ दिनों पहले सारस घायलावस्था में मिला था। इसके बाद से ही सारस आरिफ के साथ है। इन दोनों की साथ में खाने पीने के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। हालांकि आरिफ के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद वन विभाग ने आरिफ से उसका सारस छीन लिया था। फिर सारस को आरिफ के कब्जे से मुक्त कराकर कानपुर चिड़ियाघर में छुड़वा दिया था।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version