कानपुर। नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही देशभर में गरबा और डांडिया महोत्सवों की तैयारियां जोरों पर हैं। लेकिन इस बार इन आयोजनों के इर्द-गिर्द एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। I Love Mohamamd मूवमेंट की लांचिंग पैड बन चुके कानपुर से एक और बड़ा ट्रेंड शुरू होने जा रहा है। इस बार डांडिया से दुसरे समुदाय के लोगों को दूर रखने के लिए कानपुर में एक पोस्टर लगाया गया है। जिसके जरिए लोगों को बताया गया है कि जो भी व्यक्ति डांडिया खेलने के लिए आएगा, उसे अग्निपरीक्षा देनी होगी। आयोजकों ने पांच नियम बनाए हैं। जो इन नियमों पर खरा उतरेगा, उसे ही पंडाल में एंट्री मिलेगी।
कानपुर में जो होर्डिंग लगाई गई है, उसमें साफ लिखा गया है ‘डांडिया में जेहाद भाईजान की एंट्री नहीं’। यहां कोई जिहादी पहचान छिपा कर न दाखिल हो जाए उसके लिए पांच विशेष नियम बनाए गए हैं। जिनके बिना किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। वो पांच नियम क्या है जरा इसे भी समझ लीजिए। पहला नियम है कि डांडिया में उसे ही प्रवेश मिलेगा, जिसके माथे पर तिलक होगा। साथ ही हाथ में कलावा होना चाहिए। आयोजकों की तरफ से आधार कार्ड की जांच की जाएगा। गोमूत्र और गंगाजल से आचमन होगा। वराह देव और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करनी होगी।
कानपुर में विहिप और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि नवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाले गरबा-डांडिया कार्यक्रमों में गैर-हिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह से रोका जाए। विहिप के प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना ने आरोप लगाया कि “पछले अनुभवों में मुस्लिम युवक विशेष उद्देश्य से इन आयोजनों में शामिल होते हैं, ताकि हिंदू युवतियों को प्रभावित कर लव जिहाद जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। विहिप ने कहा है कि गरबा देवी की पूजा है, इसमें सिर्फ आस्थावान हिंदुओं को ही एंट्री दी जाए। कानपुर सीपी से मांग के साथ ही विहिप और बजरंगदल के लोग गरबा पंडालों के बाहर खुद तैनात हो रहे हैं और हर आने-जाने वाले की पहचान कर रहे हैं।
कानपुर के अलावा देश के दूसरे शहरों में भी डांडिया को लेकर खास नियम बनाए गए हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कई गरबा पंडालों पर विवादित होर्डिंग लगाए गए हैं। अवधपुरी श्रीकृष्ण सेवा समिति द्वारा लगाए गए एक होर्डिंग में लिखा है, ‘गरबे के पंडाल में जिहादियों का आना सख्त मना है’। पकड़े जाने पर घर वापसी कराई जाएगी या उचित कार्रवाई होगी। इस होर्डिंग पर लट्ठ और जूते-चप्पल की तस्वीर भी लगी हुई है। इनसब के बीच महाराष्ट्र के विधायक नितेश राणे ने गरबा को लेकर दक्षिणपंथी संगठनों की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि मेरी जानकारी के अनुसार इस्लाम मूर्ति पूजा का समर्थन नहीं करता। राणे का कहना है कि मुसलमानों के गरबा में आने के पीछे लव जिहाद के अलावा कोई और कारण नजर नहीं आता।
दरअसल, यह मांग इसलिए भी उठ रही है क्योंकि पिछले कुछ सालों में गरबा आयोजनों में कई ऐसी घटनाएँ सामने आई हैं। इन घटनाओं में मुस्लिम युवक अपनी पहचान छिपाकर गरबा में आते थे और हिंदू लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार करते थे। पुलिस ने सबूतों के आधार पर कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार भी किया है। कुछ मामलों में तो ऐसे भी उदाहरण मिले हैं, जहां मुस्लिम युवक केवल हिंदू लड़कियों की वीडियो बनाने के मकसद से गरबा समारोह में घुसे थे। नवरात्रि जैसे पवित्र त्योहारों से कट्टरपंथियों की साजिशें शुरू होती है और अंत में ये मासूम लड़कियों को लव जिहाद में फंसाकर न सिर्फ प्रताड़ित करते हैं बल्कि उन पर धर्मांतरण का दबाव भी डालते हैं।
मध्य प्रदेश के इंदौर में 10 अक्टूबर 2021 को गाँधी नगर इलाके में एक गरबा कार्यक्रम के दौरान चार मुस्लिम युवक पकड़े गए थे। आरोपितों की पहचान अदनान शाह, मोहम्मद उमर, अब्दुल कादिर और सैयद साकिब के रूप में हुई थी। एसडीएम पराग जैन के निर्देश पर पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार किया था। दिल्ली में रेडियो मिर्ची गरबा 2022 के दौरान एक कार्यक्रम ‘2 मिनट की लव स्टोरी‘ पर विवाद हुआ था। इस कार्यक्रम में कथित तौर पर एक युवक ने ‘गरबा पंडालों में लव जिहाद’ की साजिश से मिलती-जुलती बात कही। रेडियो मिर्ची के शो में एक युवक अली ने अपने दोस्त को एक इंटरनेट ऐप के बारे में बताया था। अली ने कहा कि वह एक ऐसा ऐप बना रहा है, जिसमें गरबा पंडालों में आने वाली लड़कियाँ और महिलाएँ अपनी जानकारी डालकर रजिस्टर कर सकेंगी।
अली ने बताया कि ऐप के जरिए लड़के अपनी पसंद की लड़की को मैसेज करके उसे पंडाल के बाहर बुला सकते हैं और उसके साथ गरबा खेल सकते हैं। इस बातचीत में गर्व के साथ यह भी बताया गया कि वे लड़कियों का डेटा इकट्ठा करेंगे और फिर उसी पंडाल में जाएँगे जहाँ उनकी पसंदीदा प्रोफाइल वाली लड़की डांडिया खेलने का विकल्प चुनेगी। इस कार्यक्रम के बाद रेडियो मिर्ची पर गंभीर आरोप लगे थे कि ये ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दे रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में 28 सितंबर 2022 को नानाखेड़ा ग्राउंड में गरबा कार्यक्रम के दौरान कुछ मुस्लिम युवक अपनी पहचान छिपाकर अंदर घुसे और वहाँ मौजूद महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे। आयोजकों ने शक होने के बाद पकड़ा। मुस्लिम युवकों ने अपना नाम संदीप-बबलू बताया। सख्ती से पूछताछ के बाद उन्होंने जुर्म कबूल किया।