GDA Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर तेजी से कदम बढ़ाए हैं। लंबे समय से अटके प्रॉजेक्ट्स को प्राथमिकता देते हुए जीडीए ने 10 बड़े कार्यों की सूची तैयार की है। इनमें इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण, कैलाश मानसरोवर भवन का रखरखाव, तुलसी निकेतन का जीर्णोद्धार, उत्सव भवन का निर्माण, हिंडन रिवर फ्रंट का सौंदर्यीकरण और लंबित नक्शों की मंजूरी जैसे काम शामिल हैं। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि हर प्रॉजेक्ट के लिए टीमें बना दी गई हैं और डेडलाइन तय की जा रही है। इसका मकसद समयबद्ध ढंग से योजनाओं को धरातल पर उतारना है ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।
लंबित नक्शों को समयबद्ध मंजूरी
GDA गाजियाबाद में निर्माण कार्य शुरू करने के लिए नक्शों की मंजूरी की प्रक्रिया में देरी आम शिकायत रही है। अब जीडीए ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी लंबित नक्शों को एक निश्चित समय-सीमा में पास करने का निर्णय लिया गया है। इससे रियल एस्टेट सेक्टर को नई गति मिलेगी और आम लोगों के घर बनाने की राह भी आसान होगी।
इंटरनैशनल स्टेडियम से मिलेगा शहर को गौरव
राजनगर एक्सटेंशन में प्रस्तावित इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को भी तेज किया गया है। अब तक फंसे हुए भूमि अधिग्रहण और अन्य औपचारिकताओं को निपटाने के लिए जीडीए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। स्टेडियम संयोजक राकेश मिश्रा के साथ वीसी अतुल वत्स की बैठक भी हो चुकी है। उम्मीद है कि यह प्रॉजेक्ट अब रफ्तार पकड़ेगा।
धार्मिक और सामाजिक केंद्रों का विकास
कैलाश मानसरोवर भवन, जो धार्मिक यात्राओं और सामाजिक आयोजनों के लिए अहम स्थल है, अब जीडीए के रखरखाव में आएगा। इसकी देखरेख के लिए ईओआई (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) तैयार किया जा रहा है, जिससे सालभर इसकी सफाई और रखरखाव सुनिश्चित हो सके। वहीं, तुलसी निकेतन कॉलोनी में सीवर, सड़क और पार्क जैसी बुनियादी सुविधाओं के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
नए उत्सव भवन और हिंडन फ्रंट से बदलेगी तस्वीर
GDA कविनगर में भव्य उत्सव भवन के निर्माण का प्रस्ताव तैयार हो चुका है, जो सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उपयोगी होगा। वहीं, हिंडन रिवर फ्रंट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी है। इसमें लैंडस्केपिंग, लाइटिंग, बैठने की व्यवस्था और पौधरोपण प्रमुख बिंदु होंगे, जिससे यह स्थान गाजियाबाद की नई पहचान बन सके।
औद्योगिक योजना से मिलेगा युवाओं को रोजगार
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि भूमाफिया से खाली कराई गई सरकारी जमीनों पर जीडीए औद्योगिक योजना का खाका तैयार करे। इसके लिए जीडीए, जिला प्रशासन से जमीन की जानकारी लेकर नियोजन अनुभाग से प्लान तैयार करवा रहा है। इससे जिले में औद्योगिक विकास को बल मिलेगा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
हर प्रॉजेक्ट के लिए तय होगी समयसीमा
GDA उपाध्यक्ष अतुल वत्स के अनुसार, सभी 10 प्राथमिक प्रॉजेक्ट्स के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं और प्रत्येक के लिए एक निश्चित डेडलाइन तय की जा रही है। इससे कार्यों की मॉनिटरिंग और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा। जीडीए की इस पहल से न केवल शहर का चेहरा बदलेगा, बल्कि जनता को भी बुनियादी सुविधाएं समय पर मिलेंगी।