बजट में होगा ‘शाही’ धमाका: गाजियाबाद में फाइव स्टार जैसी शादियों के लिए GDA बना रहा ‘उत्सव भवन’!

गाजियाबाद में अब मध्यम वर्ग का 'शाही शादी' का सपना सच होगा। सीएम योगी के निर्देश पर GDA वैशाली और कविनगर में ₹15 करोड़ की लागत से 'मॉडर्न उत्सव भवन' बना रहा है, जहाँ बेहद कम खर्च में फाइव स्टार सुविधाएं मिलेंगी।

GDA Utsav Bhawan: शहर के मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए अब शाही शादी का सपना अधूरा नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर अमल करते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) शहर के पॉश इलाकों में ‘मॉडर्न उत्सव भवन’ बनाने जा रहा है। ये सरकारी बारातघर निजी बैंक्वेट हॉलों की भारी-भरकम फीस (3 से 10 लाख रुपये) से जनता को निजात दिलाएंगे। वैशाली सेक्टर-3 में ₹15 करोड़ की लागत से बनने वाले पहले उत्सव भवन का डिजाइन फाइनल हो चुका है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। वहीं कविनगर में भी पुराने कम्युनिटी सेंटर और गेस्ट हाउस को तोड़कर भव्य उत्सव भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

GDA Utsav Bhawan

फाइव स्टार सुविधाओं से लैस होगा वैशाली का उत्सव भवन

वैशाली में प्रस्तावित GDA Utsav Bhawan को एक लग्जरी होटल की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। प्राधिकरण के अनुसार, इस परियोजना की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

  • वातानुकूलित विशाल हॉल: बड़ी संख्या में मेहमानों की मेजबानी के लिए आधुनिक AC हॉल।

  • सुसज्जित कमरे: वैवाहिक रस्मों के लिए अलग-अलग सजे हुए कमरे और मेहमानों के रुकने के लिए गेस्ट रूम।

  • आधुनिक किचन: कैटरिंग के लिए हाई-टेक किचन एरिया।

  • सुरक्षा और पार्किंग: सीसीटीवी कैमरे, आधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम और वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्पेस।

कविनगर में भी बदलेगी सूरत

GDA Utsav Bhawan ने कविनगर के पुराने कम्युनिटी सेंटर, गेस्ट हाउस और शूटिंग रेंज को खाली कराने की तैयारी कर ली है। इस पूरी जगह को खाली कर एक भव्य और अत्याधुनिक उत्सव भवन बनाया जाएगा। इससे राजनगर, कविनगर और संजयनगर जैसे घनी आबादी वाले इलाकों के लोगों को अब महंगे होटलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

जनता को सीधे लाभ पहुंचाने की योजना

GDA Utsav Bhawan के अपर सचिव पीके सिंह ने बताया कि वैशाली के प्रोजेक्ट की डीपीआर (DPR) तैयार की जा रही है और कविनगर की रिपोर्ट आते ही वहां भी निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी। सरकार का मुख्य उद्देश्य शहर के बीचों-बीच ऐसी संपत्तियां विकसित करना है, जिनका लाभ सीधे तौर पर आम जनता को सस्ती दरों पर मिल सके।

Online Map Approval: योगी सरकार का बड़ा तोहफा, नक्शा पास कराने के लिए नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

Exit mobile version