Ghaziabad Foundation Day : 14 नवंबर आज का दिन बाल दिवस के रूप या पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है लेकिन हम से कितने लोगो को ये पता होगा के आज के ग़ाज़ियाबाद की नींव रखी गई थी सन् 1976 में गाजियाबाद को मेरठ जिले की एक तहसील के रूप में जाना जाता था, उस वक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी थे। उन्होंने ही गाज़ियाबाद तहसील और हापुड़ तहसील को मिलाकर गाजियाबाद को अलग जिला बनाया।
विकास का सफ़र
बात उस की है जब (Ghaziabad Foundation Day) कवि नगर नया नया बस रहा था और राजनगर के खेतों में फसलें लहलहा रही थीं। आने जाने के इतने साधन नहीं थे लोगो को मेरठ और दिल्ली से साधन मिलते थे लेकिन गाजियाबाद ने देखते ही देखते बहुत विकास किया। आज गाजियाबाद को विकसित ज़िले के रूप में जाना जाता है और पूरे देश में एक अलग पहचान है।
देश की पहली नमो भारत ट्रेन
सूत्रों के अनुसार 1976 के वक्त ग़ाज़ियाबाद में परिवहन के साधनो में मुख्य रूप से ट्रेन और बस ही थीं और कुछ ट्रेन ही इस स्टेशन पर रुकती थी। लेकिन समय के साथ साथ यहां पर देश की पहली नमो भारत ट्रेन का परिचालन हुआ और हिंडन एयरपोर्ट बनने से एयर कनेक्टिविटी की सुविधा हुई जिससे कुछ ही मिनटों में एक राज्य से दूसरे राज्य तक पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया अपडेट
बहुमंजिला इमारतों का निर्माण
आज ग़ाज़ियाबाद (Ghaziabad Foundation Day) में सैकड़ों की संख्या में बहुमंजिला इमारते हैं, जिनमें न केवल गाजियाबाद बल्कि देश के अलग अलग राज्यों के लोग अपना आशियाना बनाकर रह रहे हैं, जो कि न केवल गाजियाबाद बल्कि दिल्ली- एनसीआर में काम कर रहे हैं गाजियाबाद के अपने साथ एनसीआर के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा दे रहा हैं, गाजियाबाद जिला अब औद्योगिक और शिक्षा की नगरी के रूप में भी जाना जाता है।
स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका
1857 में मेरठ से प्रारंभ हुए स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हरनंदी नदी के किनारे अंग्रेजों और स्वतंत्रता सेनानियों के बीच युद्ध हुआ। 1930 में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान देश के अनेक नेता और क्रांतिकारियों ने गाजियाबाद से ही स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया।
1947 से पहले गाजियाबाद महज एक कस्बा था, लेकिन कुछ ही समय में यहाँ के निवासियों ने अपने परिश्रम से इसे औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित किया।और आज गाज़ियाबाद का नाम विकसित शहरों में लिया जाता है।ज़िला ग़ाज़ियाबाद का नाम से मशहूर होगा।