Ghaziabad News: गाजियाबाद के कोर्ट रूम में हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों का आंदोलन लगातार अब तक जारी है। आंदोलन में समर्थन न देने के वजह से बार एसोसिएशन ने गुरुवार को गाजियाबाद के चार जनप्रतिनिधियों की सदस्यता रद्द कर दी। इनमें कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर और मुरादानगर के विधायक अजितपाल त्यागी शामिल हैं।वकीलों के इस विरोध प्रदर्शन के तहत 6 दिसंबर को वेस्ट यूपी के 22 जिलों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
बार एसोसिएशन ने 29 नवंबर को भेजा था नोटिस
बार एसोसिएशन गाजियाबाद (Ghaziabad News) ने 29 नवंबर को उन जनप्रतिनिधियों को नोटिस भेजा था, जो बार के सदस्य भी हैं। इस नोटिस में आंदोलन की पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए उनसे अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की गई थी। हालांकि, एक सप्ताह का समय बीत जाने के बावजूद बार को कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद गुरुवार को बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में साहिबाबाद विधायक और कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी की स्थायी सदस्यता रद्द करने का फैसला किया गया।
यह भी पढ़े: ‘राहुल गांधी देशद्रोही, पूरे देश को दिया धोखा’, संबित पात्रा का बहुत बड़ा खुलासा
6 दिसंबर को होगी 22 जिलों की बैठक
बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने शुक्रवार, 6 दिसंबर को वेस्ट यूपी के 22 जिलों की एक और बैठक बुलाई है। इससे पहले संबंधित जिलों की बार एसोसिएशनों से बैठक में शामिल होकर सहयोग करने की अपील की गई थी। गुरुवार को गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने धरनास्थल पर कुर्सियों की संख्या बढ़ाने और मंच को और बड़ा करने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़े: UP Politics: अखिलेश यादव का सीएम योगी के बयान पर पलटवार, कहा, “योगी होने के नाते DNA पर नहीं बोलना चाहिए”