Hindon River Front News: गाजियाबाद शहर को अब एक नई पहचान मिलने जा रही है। हिंडन नदी के किनारे खूबसूरत रिवर फ्रंट विकसित करने की योजना पर तेजी से काम शुरू हो गया है। इस परियोजना पर लगभग 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। खास बात यह है कि केंद्र सरकार से इस प्रोजेक्ट के लिए 50 फीसदी अनुदान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग और विधायक इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। सिंचाई विभाग की तरफ से प्राइमरी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और अब डीपीआर भी जल्द बनेगी। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला तो गाजियाबाद जल्द ही हिंडन रिवर फ्रंट के जरिए नई पहचान हासिल करेगा।
परियोजना के लिए तेज हुए प्रयास
गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग और विधायक संजीव शर्मा इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर लगातार प्रयास कर रहे हैं। सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि केंद्र सरकार के जलशक्ति मंत्रालय से 50 प्रतिशत फंड मिल सकता है। राज्य सरकार से 12.5 प्रतिशत राशि मिल जाने पर शेष राशि के लिए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से 30 साल के लिए लोन लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) भी अपनी तरफ से फंड उपलब्ध कराएगा। सिंचाई विभाग की प्राइमरी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है और डीपीआर बनते ही प्रोजेक्ट को रफ्तार मिल जाएगी।
करहेड़ा पुल से हिंडन बैराज तक होगा विकास
इस Hindon River Front परियोजना के तहत करहेड़ा पुल से हिंडन बैराज रेलवे लाइन तक दोनों ओर खूबसूरत रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा। नदी के दोनों किनारों पर पोल लगाकर अतिक्रमण रोकने की व्यवस्था की जाएगी। सिंचाई विभाग गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर इस परियोजना की विस्तृत कार्य योजना बना रहा है। यहां बोटिंग की सुविधा भी विकसित की जाएगी। इसके अलावा नदी की सफाई, नालों को टैप करने और जल शुद्धिकरण पर भी काम तेज किया जाएगा।
लोगों के लिए मिलेंगी कई सुविधाएं
Hindon River Front में बच्चों के लिए खेल मैदान, पैदल चलने के लिए कच्चा पाथ-वे, सुरक्षा के लिए गार्ड रूम और पर्याप्त पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। यहां वॉक-वे, म्यूजिकल फाउंटेन, सजावटी पौधे और पार्क बनाए जाएंगे। जीटी रोड और एलिवेटेड रोड से गुजरने वाले लोग भी रिवर फ्रंट का आनंद ले सकेंगे। इस परियोजना के पूरा होने से गाजियाबाद के पर्यटन और सौंदर्य में बड़ा बदलाव आएगा।
नोएडा में भी बन रहा रिवर फ्रंट
Hindon River Front सिर्फ गाजियाबाद तक सीमित नहीं रहेगा। नोएडा में भी इसी तर्ज पर रिवर फ्रंट विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। नोएडा अथॉरिटी ने 2911 हेक्टेयर क्षेत्र में इस प्रोजेक्ट के लिए अध्ययन शुरू कर दिया है। यहां तीन फेज में लगभग 29 हजार करोड़ रुपये खर्च कर भव्य रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। अगर दोनों प्रोजेक्ट पूरे होते हैं तो गाजियाबाद और नोएडा का परिदृश्य पूरी तरह बदल जाएगा।