गाजियाबाद की घटना को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, ‘नफरत फैलाने वालों पर हो सख्त कार्रवाई’

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने गाजियाबाद की हालिया घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने डासना देवी मंदिर के महंत द्वारा इस्लाम के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक और नफरत भरे बयानों पर गहरी नाराज़गी जताई है।

Ghaziabad

Ghaziabad News: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने गाजियाबाद की हालिया घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने डासना देवी मंदिर के महंत द्वारा इस्लाम के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक और नफरत भरे बयानों पर गहरी नाराज़गी जताई है। मायावती ने कहा कि महंत के बयान से गाजियाबाद समेत देश के कई हिस्सों में अशांति और तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।

मायावती ने क्या किया पोस्ट?

मायावती ने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर तो कार्रवाई की, लेकिन महंत पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जो कि असली दोषी हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्यों नफरत फैलाने वाले व्यक्ति पर अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।

अपने ट्वीट में मायावती ने भारतीय संविधान के धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत को याद दिलाते हुए कहा कि संविधान सभी धर्मों के सम्मान और बराबरी की गारंटी देता है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी बनती है कि वे धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें, ताकि देश में शांति और विकास के बीच कोई बाधा न आए।

यह भी पढ़े: पटरी पर सरिया रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश, ललितपुर में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

मायावती ने सरकार (Ghaziabad) से मांग की कि नफरत फैलाने वालों को डर और भयमुक्त माहौल में नहीं रहने दिया जाना चाहिए। उन्होंने देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया।

Exit mobile version