Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक रिटायर्ड अफसर के साथ 60 लाख रुपए से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। वसुंधरा सेक्टर-एक निवासी प्रीतम सिंह चौहान, जो भारतीय खाद्य निगम (Ghaziabad News) से रिटायर हैं, को 10 अक्टूबर को एक व्हाट्सएप कॉल आई।
कॉलर ने खुद को दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच से बताते हुए कहा कि उन्हें गंभीर अपराध का संदेह है, इसलिए तत्काल जांच की आवश्यकता है। कॉलर ने वीडियो कॉल पर उन्हें बताया कि उनके एचडीएफसी बैंक खाते में 68 लाख रुपए मानव तस्करी से जुड़े हैं।
रिटायर्ड अफसर 6 तक रहा डिजिटल अरेस्ट
प्रीतम ने इस बात से इंकार किया, लेकिन कॉलर ने कहा कि उनके बैंक मैनेजर को 17 बच्चों की मानव तस्करी से संबंधित 68 करोड़ रुपए मिले हैं, और उनके खाते में 10 प्रतिशत राशि यानी 68 लाख रुपए ट्रांसफर की गई है।10 से 16 अक्टूबर तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट में रखा गया।
सपा नेता राम गोपाल यादव के बिगड़े बोल, CJI चंद्रचूड़ को लेकर की अभद्र टिप्पणी
इसके बाद, कॉलर ने हाईकोर्ट से 50 लाख रुपए की रिकवरी नोटिस दिखाया, जिससे डरकर प्रीतम ने 50 लाख रुपए कॉलर के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। पैसे ट्रांसफर होते ही कॉल कट गई, और उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
उन्होंने 14 अक्टूबर को दो बार पैसे ट्रांसफर किए पहली बार 29,99,888 रुपए और दूसरी बार 20,88,888 रुपए। इसके बाद 15 अक्टूबर को 99,98,888 रुपए ट्रांसफर किए गए। कुल मिलाकर, प्रीतम सिंह से 60,88,664 रुपए की ठगी की गई है।