Ghulam Nabi Azad resigns: गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी Congress, जानें क्यों सभी पदों से दिया इस्तीफा

Ghulam Nabi Azad resigns: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ दिया है. गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि, गुलाम नबी आजाद ने अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों का इस्तीफा भेजा है.

बताया जा रहा है कि गुलाम नबी आजाद लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. वह नाराज कांग्रेसी नेताओं के जी-23 गुट में भी शामिल थे. जी-23 गुट लगातार कांग्रेस में कई बदलाव की मांग करता रहा है. इससे पहले कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में लिखा, बड़े ही अफसोस और भावुक हृदय से मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) के साथ अपना आधा सदी पुराना नाता तोड़ने का फैसला किया है, भारत जोड़ी यात्रा के बजाय कांग्रेस जोड़ी यात्रा निकालनी चाहिए

गुलाम नबी आजाद की नाराजगी तब सामने आई जब उन्होंने अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के कुछ घंटे बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया. सोनिया गांधी चाहती थीं कि कांग्रेस आजाद के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़े. इसलिए उन्हें चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया.

जिसके बाद गुलाम नबी ने पद मिलने के चंद घंटे बाद इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में उनके बारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. बता दें कि गुलाम नबी आजाद जी23 का हिस्सा हैं जो पार्टी में कई बड़े बदलाव की वकालत करता है.

Exit mobile version