जौनपुर में योगी राज में घर बैठने को मजबूर हैं लड़कियां, मनचलों के डर से छोड़ना पड़ा स्कूल

Jaunpur Breaking: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के राज में गुंडा माफियाओं की जगह जेल की सलाखें के पीछे है जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में महिलाएं और बेटियां पूर्ण रूप से सुरक्षित होने की बात का दावा लगातार यूपी पुलिस (UP Police) करती है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री कोई भी बच्चा स्कूल जाने से छूट न पाए इसको लेकर बड़े व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है.

ऐसे में जौनपुर जिले की एक अलग तस्वीर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र कांशी राम कॉलोनी महिलाएं पुरुष व नाबालिक लड़कियां एवं छात्र-छात्राएं नशेड़ीयो एवं दबंग मनचलों के डर के साए में जीने के लिए हो रही हैं मजबूर कांशी राम कॉलोनी की रहने वाली कुछ लड़कियां दबंग मनचलों के डर से स्कूल छोड़ घर पर ही बैठने को मजबूर हो रही हैं.

वही news1 इंडिया से कांशी राम कॉलोनी की महिलाओं वह छात्राओं ने अपनी आपबीती बताई कहा कि- ‘सराय ख्वाजा थाने की पुलिस हम महिलाओं की नहीं सुनती आए दिन दबंग कॉलोनी की लड़कियों को देखकर फब्तियां करते हैं. आए दिन कांशी राम कॉलोनी की महिलाओं के पतियों के साथ दबंग नशेड़ी बीच चौराहे पर मारपीट करते हैं लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं होती घुट-घुट कर रहने के लिए मजबूर हो रही है.’

Exit mobile version