सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब ATM से भी मिल सकेगा PF का पैसा…

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े सदस्यों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। EPFO जनवरी 2026 से एटीएम के ज़रिए फंड निकालने की सुविधा शुरू कर सकता है। बताया जा रहा है कि EPFO की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली इकाई, सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ (CBT), अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होने वाली आगामी बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है।

EPFO News

EPFO News :  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े करोड़ों कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। सूत्रों के अनुसार, EPFO जनवरी 2026 से एटीएम के माध्यम से प्रोविडेंट फंड (PF) राशि निकालने की सुविधा शुरू कर सकता है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में EPFO की सर्वोच्च निर्णयकारी संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ (CBT) की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

ATM से निकासी की सुविधा लागू होने के बाद कर्मचारियों को ऑनलाइन क्लेम या लंबी प्रक्रियाओं से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी। कर्मचारी सीधे किसी भी अधिकृत ATM से जाकर अपने PF खाते से निर्धारित राशि निकाल सकेंगे। यह सुविधा खास तौर से उन लोगों के लिए उपयोगी होगी, जिन्हें आपातकाल में पैसों की तत्काल ज़रूरत होती है।

EPFO का IT सिस्टम तैयार

CBT के एक सदस्य ने मनीकंट्रोल से बातचीत में बताया कि EPFO का तकनीकी ढांचा (IT इंफ्रास्ट्रक्चर) अब ATM जैसी सुविधाओं को सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह सक्षम है। हालांकि, एटीएम से एक बार में कितनी राशि निकाली जा सकेगी, इस पर अभी चर्चा बाकी है और संभावित रूप से एक सीमा निर्धारित की जाएगी।

श्रम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि इस सुविधा को लागू करने को लेकर केंद्र सरकार ने न सिर्फ बैंकों, बल्कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से भी विचार-विमर्श किया है। अधिकारी के अनुसार, सरकार चाहती है कि आम लोगों को उनके PF खातों तक ज्यादा सरल और सीधा एक्सेस मिल सके, और ATM सुविधा इसी दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

PF निकासी के लिए मिल सकता है खास कार्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, EPFO अपने सदस्यों को एक विशेष कार्ड जारी करने पर विचार कर रहा है, जिसकी मदद से वे एटीएम मशीनों से अपनी जमा राशि का एक हिस्सा निकाल सकेंगे। यह कार्ड केवल PF निकासी के लिए होगा और इसे बैंक डेबिट कार्ड की तरह उपयोग किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस समेत इन्हें…

EPFO के आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल लगभग 7.8 करोड़ से ज्यादा सदस्य इसके अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं और कुल जमा राशि 28 लाख करोड़ रुपये के पार पहुँच चुकी है। वर्ष 2014 में यह आंकड़ा मात्र 7.4 लाख करोड़ रुपये था और तब सदस्य संख्या करीब 3.3 करोड़ थी।

ऑटोमैटिक क्लेम सेटलमेंट की सुविधा भी बढ़ी

इस साल की शुरुआत में EPFO ने ऑटोमैटेड क्लेम सेटलमेंट की सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी थी। इस प्रक्रिया में सिस्टम खुद ही डिजिटल एल्गोरिद्म और KYC डेटा के आधार पर क्लेम को प्रोसेस करता है, जिससे पैसा जल्दी और बिना रुकावट के खाताधारक तक पहुंचता है।

ATM सुविधा से क्या होंगे फायदे?

विशेषज्ञों का मानना है कि ATM के ज़रिए PF निकासी की सुविधा से कर्मचारियों के लिए धन तक पहुंच और अधिक सरल और तेज़ हो जाएगी। खासतौर पर आपात स्थितियों में, जहां मौजूदा व्यवस्था में दस्तावेज़ी प्रक्रिया और देरी एक बड़ी चुनौती बन जाती है, वहाँ यह सुविधा एक गेमचेंजर साबित हो सकती है।

Exit mobile version