Google ने डूडल के जरिए ‘Doodle For Google’ के विजेता को किया सम्मानित, जानें क्या था प्रतियोगिता का विषय 

Google-Doodle: Google ज्यादातर महान हस्तियों या ऐसे व्यक्तियों का डूडल बनाकर सम्मानित करता है जिनका हमारे जीवन में एक अहम योगदान होता है। आज गूगल-डूडल 2022 प्रतियोगिता के विजेता का जश्न मनाया जा रहा है। आपको बता दें कि इस बार कोलकता के श्लोक मुखर्जी प्रतियोगिता के विजेता रहे हैं।

श्लोक मुखर्जी ने भारत की वैज्ञानिक प्रगति के लिए केंद्र स्तर पर अपनी आशा प्रदर्शित किया है। जिसके चलते गूगल द्वारा आज यानी 14 नवंबर को 24 घंटे के लिए श्लोक मुखर्जी का डूडल Google.co.in पर प्रदर्शित किया जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल की प्रतियोगिता “अगले 25 सालों में, मेरा भारत होगा” के विषय पर आधारित थी। वहीं इस प्रतियोगिता में देश के 100 से अधिक शहरों के स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया था। इसमें बड़ी बात ये है कि इन 100 से ज्यादा शहरों में से 1 हजार 450 स्कूलों के करीब 1 लाख छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

इसके साथ ही आपको बता दें कि “अगले 25 सालों में, मेरा भारत होगा” इस डूडल आर्टवर्क प्रतियोगिता में कक्षा एक से लेकर कक्षा 10 तक के छात्रों ने हिस्सा लिया था। इस कड़ी में गूगल ने छात्रों द्वारा बनाए गए डूडल को Doodle for Google  वेबसाइट पर जगह दी गई है। इस वेबसाइट पर जाकर आप छात्रों द्वारा बनाए गए डूडल की सारी जानकारी ले सकते हैं।

Exit mobile version