हरेंद्र दुबे (गोरखपुर) दिवाली आने से पहले दिवाली के बाजारों में चकाचौंध देखने को मिल रही है। आपको बता दे कि हिंदुस्तान सनातन धर्मावलंबियों का यह देश है। हर त्यौहार और पर्व को बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाने का काम करते हैं। चाहे होली हो या फिर दशहरा दिवाली का पर्व क्यों न हो दीपावली के पावन पर्व से पहले बाजारों में दिवाली के सामानों की दुकानें सज गई है चाहे मिट्टी के दिए हो या फिर रंग बिरंगी चाइनीज झालरें।
दिन और प्रतिदिन हर त्योहारों से पहले बाजारों में रौनक देखने को मिलती है गोरखपुर की बात करें तो पूर्वांचल का केंद्र होने के नाते बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है पश्चिम विहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के लोग गोरखपुर की बाजारों में अपने तीज त्यौहार शादी विवाह के सामान की खरीदारी करते नजर आते हैं आपको बता दें कि धनतेरस दीपावली और छठ के पावन पर्व पर बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है घर को सजाने के लिए चाइनीज़ झालरों की चकाचौंध बाजार में देखने को मिल रही है।
माया बाजार में लग रही ग्राहकों की भीड़
गोरखपुर (Gorakhpur) के माया बाजार में जिसे बिजली के सामानों का घर माना जाता है।और यहां पर सिर्फ बिजली के सामानों की बिक्री की जाती है। यहां पर चाइनीज़ झालरों से अपनी दुकानों को सजाकर लोगों को अपने तरफ आकर्षित करने में दुकानदार लगे हैं अगर दुकानदारों की बात करें तो दुकानदारों ने कहा कि 2024 की दिवाली में जिस तरह की भीड़ देखने को हर वर्ष मिलती थी इस बार काम है मगर खरीदारी लोग कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने कहा पहले जो सामान्य हम ज्यादा खरीदे थे आज बजट कम होने के नाते काम ही खरीद रहे हैं लेकिन खरीदारी जरूर कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: बीजेपी ने करहल सीट पर चला बड़ा दांव..जीजा-साले को किया आमने-सामने, दिलचस्प हुआ मुकाबला
मिट्टी के दीयों की भी बिखर रही है रौनक
लोगों (Gorakhpur) का कहना है की पुरानी परंपरा को हम भूल नहीं है मिट्टी के बने दिए का इस्तेमाल दीपावली में जरूर करते हैं लेकिन काम करते हैं बच्चों की खुशियों के लिए और घरों को सजाने के लिए रंग बिरंगी किरण को बिखरने वाली लाइटों से घर को सजाने का काम करते हैं जो इस बार भी करेंगे।
झालरों के लिए थोक मार्केट है माया बाजार
माया बाजार (Gorakhpur) दिवाली के झालरों के लिए पूर्वांचल का सबसे बड़ा थोक बाजार है। यहां से देवरिया कुशीनगर बस्ती महराजगंज समेत दर्जन भर जिलों में सजावट का सामान बेचा जाता है। इस बार चाइनीज झालरों का क्रेज ज्यादा है। हालांकि मिट्टी के दीयों के लिए भी खासा स्कोप दिख रहा है लेकिन सस्ते होने की वजह से इस बार की दिवाली चाइनीज झालरों से रौशन रहने वाली है।