Gujarat Exit Poll 2022: गुजरात में 7वीं बार भी खिलेगा कमल या चलेगी झाडू, पंजा दिखायेगा अपना कमाल, क्या कह रहे हैं सारे एग्जिट पोल

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दोनों चरणों के मतदान खत्म हो गये हैं. इस बीच आठ तारीख को चुनावी नतीजे सबके सामने आ जायेंगे लेकिन जैसे ही वोटिंग ख़तम हुई उसके बाद से ही एग्जिट पोल आने शुरू हो गए. एग्जिटपोल के मुताबिक ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि गुजरात में इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

अभीतक सामने आये एग्जिट पोलों के मुताबिक माना जा रहा है कि गुजरात में भाजपा रिकॉर्ड 7वीं बार सरकार बनाती दिख रही है. यहां कुल 182 सीटों में से भाजपा को 117 से 148 सीटें, कांग्रेस को 30 से 51 सीटें और AAP को 3 से 13 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. सर्वे के मुताबिक भाजपा इस बार करीब 133 सीटें जीत रही है और फिर से सत्ता में वापसी कर रही है.

एग्जिट पोल में गुजरात में 27 साल से सत्ता पर काबिज भाजपा इस बार भी सरकार बनाती दिख रही है. अलग-अलग प्लेटफार्म पर सामने आये इन 5 एग्जिट पोल का औसत बताता है कि गुजरात में इस बार भाजपा करीब 133 सीटें जीत रही है. 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99 सीटें मिली थीं. यानी पिछले बार के मुकाबले भाजपा बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है. कांग्रेस को औसतन 37 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 2017 में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं. यानी 2017 के मुकाबले कांग्रेस को इस बार आधी सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है तो वही आम आदमी पार्टी को 3 से 7 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा की एक तरफ़ा जीत?

गुजरात में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय मन जा रहा था क्योंकि इस बार भाजपा और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी मैदान में थी लेकिन तमाम एग्जिट पोल में भाजपा एक बार फिर वापिसी करती हुई नज़र आ रही है यानि कांग्रेस को 2017 में जितनी सीट मिली थी उस से भी कम सीट मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक मुकाबला एक तरफा दिखाई दे रहा है.

8 तारीख को आएंगे परिणाम

गुजरात में दो चरणों में पहली और पांचवीं को मतदान हो चुका है. एग्जिट पोल की माने तो भाजपा एक बार फिर गुजरात में वापसी कर रही है. लेकिन बाकी राजनीतिक दलों ने भी इस चुनावी जंग में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी . हालांकि चुनावी नतीजे 8 को आएंगे उसके बाद ही साफ होगा की भाजपा फिर सत्ता में वापसी करेगी या वहां सत्ता परिवर्तन होगा?

इसे भी पढ़ें – Gujarat Election Phase 2: सीएम केजरीवाल ने मतदाताओं से की अपील, ‘इस बार कुछ अलग करें’

Exit mobile version