हमीरपुर पुलिस ने वाहन चोर गैंग को किया गिरफ्तार, एक अपराधी चकमा देकर हुआ फरार

खबर हमीरपुर से है, जहां पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल हमीरपुर पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है, जिसके चलते पुलिस ने वाहन गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को चोरी की गई 4 कार अवैध असलहा और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

आपको बता दे, छापेमारी के दौरान एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर मौके पर फरार हो गया। फरार हुए आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वाहन चोर गैंग अन्य प्रदेशों में भी लूट और चौरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।

जानिए पूरा मामला?

हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र से निकलने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास कछुआकला गांव जाने वाले रास्ते में एक पहाड़ी के पीछे अपराधियों ने चोरी की हुई 4 कार छुपा रखी थी। जिसकी सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर मौके से तीन अपराधी निशू, आकाश, कपिल को गिरफ्तार कर लिया। सभी अपराधी हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं, पुलिस ने अपराधियों के पास से 4 कार सहित दो देसी तमंचा, मोबाइल फोन और लूट के 1650 रुपए बरामद किए हैं। जिसमें एक अभियुक्त छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

Exit mobile version