Hapur: योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहा बिजली महकमा, शिकायत करने पर दबंगई दिखा रहे अधिकारी

उत्तर प्रदेश सरकार बिजली महकमे को ठीक करने के अथक प्रयास कर रही है। मगर कुछ बिजली अधिकारी योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। जी हां ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के कोतवाली पिलखवा बिजली घर में देखने को मिला। जहां पिलखुवा बिजली घर में तैनात JE की दबंगई देखने को मिली है।

बता दें कि सलेज फार्म कॉलोनी में कल से गायब बिजली ठीक कराने को लेकर एक महिला ने बताया के जेई को फोन किया। महिला का आरोप है कि जेई ने बिजली ठीक करने की जगह उसके साथ अभद्रता की। महिला का कहना है कि कल से कॉलोनी की बिजली गायब है और अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं।

जब जेई को फोन मिलाया तो लाइट ठीक करने की जगह महिला से ही जेई साहब अभद्रता करने लगे और फोन काट दिया। वहीं मामले में अधिशासी अभियंता का कहना है कि मेरे पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। मामले की जांच कराई जाएगी आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी। 

Exit mobile version