Hapur: चील की माली से ऐसी क्या दुश्मनी! खुद को बचाने के लिए माली ने पहना सुरक्षा कवच

आज तक हमने आपसी रंजिश के बारे में सुना है, लेकिन आज हम आपको एक चील और माली के बीच की रंजिश के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां चील से परेशान माली महीनों से हेलमेट लगाकर काम कर रहा है। यह घटना हापुड़ के ssv कॉलेज की है। जहां के माली राजवीर एक चील की रंजिश के चलते पिछले कई महीनों से हेलमेट लगाकर काम कर रहा है। शुरूआत में तो उसने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया। मगर लगातार हो रहे चील के हमले ने राजवीर को पिछले कई महीने से हेलमेट लगाकर काम करने पर मजबूर कर रखा है। नगर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कॉलेज में माली राजवीर पिछले कई महीनों से चील के हमले से बचने के लिए हेलमेट का प्रयोग कर रहा है, जो स्थानीय लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version