Har Ghar Tiranga: ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर अपलोड हुई 5 करोड़ से ज्यादा सेल्फियां, कई सुपरस्टार्स ने शेयर की तस्वीरें

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी की पहल को देशभर में अभूतपूर्व सम्मान किया गया. उनका हर घर तिरंगा अभियान बहुत सफल रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता दिवस तक 5 करोड़ से ज्यादा सेल्फी और तस्वीरें नागरिकों ने इससे जुड़ी वेबसाइट पर शेयर की हैं. महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तक हर घर तिरंगा अभियान की साइट पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ अपनी शानदार और देशभक्ति की तस्वीरें अपलोड कर चुके हैं.

संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, 15 अगस्त को ‘हर घर तिरंगा अभियान’ ‘Har Ghar Tricolor Campaign’ की वेबसाइट पर भारतीय ध्वज के साथ 5 करोड़ से ज्यादा सेल्फी शेयर की जा चुकी हैं. मंत्रालय ने इसे देश के लिए ‘बड़ी उपलब्धि’ करार दिया है. 22 जुलाई 2022 को पीएम मोदी ने देशवासियों से अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में शामिल होने की अपील की थी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अभिनेता रणवीर सिंह, दक्षिण के स्टार रजनीकांत, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा, बल्लेबाज रोहित शर्मा, हर घर की वेबसाइट पर तिरंगा अभियान। अभिनेता सोनू सूद और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर जैसी कई हस्तियों ने इस अभियान के हिस्से के रूप में तस्वीरें साझा की हैं.

ये भी पढ़ें – अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत तिरंगी रोशनी से जगमगाई, भारत की आजादी के जश्न में डूबा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

Exit mobile version