Hathras: नगरपालिका कर्मियों ने वेतन, बोनस, एरियर की मांग को लेकर दफ्तर में की तालाबंदी, प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी,Video

यूपी के हाथरस में बकाया एरियर, बोनस व अक्टूबर माह के वेतन की मांग पूरी नहीं होने पर पालिका कर्मियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नगर पालिका कर्मचारी संघ, जलकल टैक्निकल कर्मचारी संघ व स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के तत्वावधान में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर पालिका कार्यालय का शटर बंद कर काम-काज कल बुधवार से ही ठप कर दिया। आज धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन है और दूसरे दिन भी जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन जारी है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताई आपबीती

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि कल शाम को धरने पर बैठे कर्मचारियों से मिलने के लिए पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा भी धरना स्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों से बातचीत कर समाधान का प्रयास किया, लेकिन बातचीत बेनतीजा रही। नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा, स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ एवं जलकल टेक्निकल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रभु दयाल के नेतृत्व में सुबह से ही बड़ी संख्या में कर्मचारी पालिका परिषद में एकत्रित हुए। कर्मचारियों ने कहा कि दिवाली का पर्व नजदीक है। लेकिन इसके बाद भी कर्मचारियों को गतवर्ष का बकाया बोनस, तीन-तीन प्रतिशत का बकाया महंगाई भत्ता व एरियर का भुगतान नहीं किया गया। जिसको लेकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़े- PMAY Urban: प्रधानमंत्री आवास योजना में टॉप पर आगरा, PM मोदी ने किया प्रदेश के मुख्य सचिव को सम्मानित

Exit mobile version