PMAY Urban: प्रधानमंत्री आवास योजना में टॉप पर आगरा, PM मोदी ने किया प्रदेश के मुख्य सचिव को सम्मानित

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व यूपी ने केन्द्र सरकार की संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में एक और बड़ी उबलब्धि हासिल कर ली है। कोरोना टीकाकरण में नंबर वन स्थान पर काबिज उत्तर प्रदेश ने अब प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नंबर वन स्थान हासिल किया है। तो वहीं मध्यप्रदेश ने दूसरा और तमिलनाडु ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

दुर्गा शंकर मिश्रा को किया सम्मानित

इसी कड़ी में पीएम मोदी ने 19 अक्टूबर को गुजरात के राजकोट में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के साथ उनकी टीम को सम्मानित किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पुरी के और राज्यों के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे।

PM के हाथ से सम्मान पाना बेहद खुशी की बात

इसी दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रदेश की इस बड़ी उपलब्धि को सभी के साथ साझा किया। दरअसल उन्होंने इसको लेकर एक है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित हुआ है। मुझे उत्तर प्रदेश की तरफ से ये पुरस्कार प्राप्त हुआ है और इसे लेकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। पीएम के हाथ से पुरस्कार मिलना एक अविस्मरणीय क्षण है। इस पुरस्कार के लिए प्रदेशवासियों की ओर से मैं पीएम मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना अबर्न में उत्तर प्रदेश को देश में पहला स्थान मिला है। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में योगी सरकार ने नंबर स्थान हासिल करने का सम्मान पाया है। अब यूपी ने पीएम आवास योजना अर्बन में नंबर वन पर रहकर एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़े-Gujarat: PM मोदी ने केवडिया में की Mission Life की शुरुआत, जानें क्या है मिशन लाइफ

Exit mobile version