नई दिल्ली: आज के बढ़ते विज्ञापन के दौर में टेलीविजन पर तरह-तरह के प्रोडक्ट्स चेहरे की सुन्दरता बढ़ाने के लिए हर रोज विज्ञापित होते रहते हैं। (Avocado Face Mask)अपने लुभावने और कैची टैगलाइन के साथ ये प्रोडक्ट लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कई हद तक कामयाब भी होते हैं, लेकिन इन सब के त्वचा पर क्या दुष्परिणाम भी हो सकते हैं इस पर प्रकाश डालकर नहीं बताया जाता है। खूबसूरत भला कौन नहीं दिखना चाहता। अपने चेहरे को खूबसूरत और दमकता हुआ बनाने के लिए हम कई तरह की चीजों का इस्तेमाल अपनी स्किन पर करते हैं। बाजारों में भी आज की तारीख में चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए न जाने कितने ही प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। आज के अपने इस लेख में हम जानेंगे प्रकृति से उत्पन्न हुए फल एवोकाडो (Avocado) के बारे में, जो चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने में कितना उत्तम सिद्ध होता है।
एवोकाडो (Avocado) का फल कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। (Avocado Face Mask) इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन और कई अन्य विटामिन्स पाए जाते हैं, जो स्किन को दमकता हुआ दिखाने में कारगर सिद्ध होते हैं।
एवोकाडो फेस मास्क
चेहरे पर ग्लो कायम रखने क लिए, हम फेस मास्क का इस्तेमाल करते हैं, तो क्यों न प्रकृति से उत्पन्न हुए फल से चेहरे की रंगत को बढ़ाया जाए। चलिए बताते हैं। एवोकाडो (Avocado) फेस मास्क को कैसे बनाएं।
एवोकाडो फेस मास्क बनाने के लिए पहले इस फल को अच्छी तरह से धो कर छीलकर काट लें। इसके बाद कटे हुए एवोकाडो के टुकड़ों को एक मिक्सिंग बाउल में डालकर अच्छे से पीस लें। इसके बाद इसमें एक बड़ा चम्मच शहद डालें और एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल, एक बड़े चम्मच दही में अच्छे से मिक्स कर लें।
आपका एवोकाडो फेस मास्क तैयार है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप इस फेस मास्क को पतली परत के साथ चेहरे पर लगा सकते हैं। (Avocado Face Mask)15 से 20 मिनट के बाद जब ये फेस मास्क सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें। एवोकाडो का फेस मास्क त्वचा को हाइड्रेट करता है और साथ ही यह डेड स्किन यानि मृत त्वचा को भी आसानी से बाहर निकालता है।