दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गयी है। बता दें की कोरोना संकट के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखी है। स्वास्थ्य सचिव ने लेटर में राज्यों से वेंटिलेटर और ऑक्सीजन मशीनें दुरुस्त करने को कहा है। जानते हैं कोरोना संकट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने क्या कहा?

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बयान
दुनिया में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले डराने लगें है। कोरोना के sub-variant BF.7,के कारण पड़ोसी देश चीन में हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच, भारत भी अलर्ट मोड में आ गया है। बताते चलें की आज से एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग की जा रही है। जिन भी यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उनको क्वारंटीन किया जाएगा। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बयान जारी किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज (शनिवार को) कहा कि विदेश से आए यात्रियों को ट्रैक किया जायेगा। एक बार फिर सभी पैसेंजर्स के RT-PCR रिपोर्ट देनी अनिवार्य होगी। एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग होगी। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो संक्रमित को क्वारंटीन भी किया जाएगा।

बूस्टर डोज के लिए अस्पतालों में लगी भीड़
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है की जिन लोगों ने बूस्टर डोज अभी तक नहीं ली है वह जल्द ही बूस्टर डोज ले ले। जिसके बाद से लगातार अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर लोग भारी संख्या में बूस्टर डोज लगवा रहे हैं। इस बीच, लखनऊ से खबर आ रही है कि अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग भारी संख्या में बूस्टर डोज लगवा रहे। ज्यादातर लोग कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लेने के बाद बूस्टर डोज देने में कोताही बरत रहे थे। लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने की तमाम आशंकाएं हैं तो लोग अब वैक्सीन सेंटर पर पहुंचकर बूस्टर डोज लगवा रहे हैं।
देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
भारत में सितंबर माह में कोरोना के रोजाना औसत 5 हजार से 7 हजार केस सामने आ रहे थे। लेकिन अभी यह संख्या घटकर 150 रह गई है। इनमें 78% नए मामले छह राज्यों (केरल में 51 केस, महाराष्ट्र में 20, कर्नाटक में 16, ओडिशा में 11, दिल्ली-राजस्थान में 10-10) में मिल रहे हैं। सक्रिय मरीज भी घटकर 3,380 रह गए हैं। ये कुल मरीजों के महज 0.01% हैं।

भारत में 75% लोगों ने अभी तक नहीं लगवाई बूस्टर डोज
वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि देश में 75% लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है। अभी तक किसी भी राज्य में बूस्टर डोज का कवरेज 50% तक नहीं पहुंचा है। हालांकि, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में 40% से ज्यादा लोगों ने बूस्टर डोज लगवा ली है।