नई दिल्लीः देश में कोरोना के केस आसमान छू रहे है, संक्रमित लोगो की संख्या हर एक दिन बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 18,286 नए केस आए, जबकि 28 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, राजधानी में कोरोना के अब तक कुल मामले 17 लाख के पार पहुंच चुके हैं। कोरोना से मौत का आंकड़ा 25,363 हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमण दर कल की तुलना में घटकर 27.87 फीसदी हो गई है। बीते दिन संक्रमण दर 30.64% थी. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 89,819 हो गई है।
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के दो लाख 71 हजार 202 नए केस सामने आए हैं। जबकि 314 लोगों की जान भी चली गई है। वहीं देश में अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 7 हजार 743 मामले सामने आ चुके हैं।
(उज्ज्वल चौधरी)